हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक विधायक ऐसी भी हैं, जो पिछले कुछ दिनों से अपनी सिलाई मशीन पर मास्क तैयार करने में जुटी हैं।वे अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष को दे चुकी हैं और उन्होंने समृद्ध लोगों से अपील की कि वह इस संकट की घड़ी में सरकार की मदद करने आगे आएं।
भोरंज (आरक्षित) से भारतीय जनता पार्टी की विधायक कमलेश कुमारी जो आईटीआई से टेलरिंग में प्रशिक्षित हैं, ने अपने अन्य रुटीन कार्यों के अलावा पिछले कुछ दिनों से मास्क बनाने का काम हाथ में लिया है, जो पार्टी कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों में बांटेंगे। पिछले 4 दिनों में वह कुछ 100 मास्क बना चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना भी कर रही हैं कि इस आपदा का अंत हो और मानवता को राहत मिले।
उन्होंने इसी के साथ लोगों से घरों में रहने व प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील भी की।
कमलेश कुमारी अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष को दे चुकी हैं और उन्होंने समृद्ध लोगों से अपील की कि वह इस संकट की घड़ी में सरकार की मदद करने आगे आएं।