Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शहीद कोविड योद्धाओं के परिजनों को हरसंभव मदद दिलाई जाएगी : शिवराज

Advertiesment
हमें फॉलो करें शहीद कोविड योद्धाओं के परिजनों को हरसंभव मदद दिलाई जाएगी : शिवराज
, सोमवार, 8 जून 2020 (22:05 IST)
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्ट्रेट इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 जंग में शहीद हुए शासकीय कर्मचारियों के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार शहीद कोविड योद्धाओं के परिवारजनों के साथ है। उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव मदद दिलाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के माध्यम से ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से मृत होने वाले शासकीय कर्मचारियों के परिजनों को 50 लाख रुपए की सम्मान निधि देने का निर्णय लिया है। उन्होंने उपस्थित परिजनों से कहा कि उन्हें कोई भी परेशानी हो तो वे जिला प्रशासन के अधिकारियों के ध्यान में लाएं, ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके।

मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार सुनिश्चित करेगी कि कोविड योद्धाओं के परिजनों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है।
webdunia

मुख्यमंत्री चौहान ने गृह विभाग के स्व. देवेंद्र कुमार की पुत्री कु. कनिष्का तथा अन्य परिजन सुनील वर्मा से भेंट की। उल्लेखनीय है कि स्व. देवेन्द्र कुमार की मृत्यु थाना जूनी इंदौर में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण हो गई थी।

इसके अलावा नगर निगम के झोन क्रमांक 2 के वार्ड क्रमांक 6 में सफाई संरक्षक के रूप में कार्य करते हुए स्व. श्रीमती शकुन बाई की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हो गई थी। मुख्यमंत्री चौहान ने स्व. श्रीमती शकुन बाई के पुत्र विजय चावरे व पुत्री कुसुम से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की।

मुख्यमंत्री चौहान ने कोरोना योद्धा स्व. विजय चन्देले की पत्नी श्रीमती सीमा चन्देले व उनकी बहन श्रीमती हेमलता से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की। उल्लेखनीय है कि गत दिनों एमटीएच हॉस्पिटल में कार्य करते हुए कोरोना संक्रमण के कारण स्व. चंदेले का निधन हो गया था।
webdunia

इसके अलावा मुख्यमंत्री चौहान ने नगर निगम इंदौर के कोरोना योद्धा स्व. अब्दुल हकीम की मां श्रीमती इस्‍लाम बी व उनके पुत्र अरकान मंसूरी से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की। उल्लेखनीय है कि स्व. अब्दुल हकीम का निधन नगर निगम के झोन क्रमांक 15 में बैलदार का कार्य करते हुए कोरोना से संक्रमित हो जाने के कारण हो गया था।

मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम में नर्मदा घाटी विकास विभाग के स्व. कैलाशचंद्र खरे के पारिवारिक मित्र संजय सूद से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की। स्व. खरे का निधन हॉस्पिटल में नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए संक्रमित हो जाने के कारण हो गया था।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के तहत स्व. देवेन्द्र कुमार, स्व. श्रीमती शकुन बाई, स्व. विजय चन्देले, स्व. अब्दुल हकीम, स्व. कैलाशचंद्र खरे के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की सम्मान निधि उपलब्ध कराई गई है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री चौहान ने निजी चिकित्सक स्व. डॉ. पंजवानी, एमवाय हॉस्पिटल में कार्यरत शहीद स्व. सुरेश चौहान तथा गृह विभाग में कार्यरत शहीद स्व. कुवर सिंह के परिजनों से भी भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की तथा कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें हरसंभव मदद दिलाई जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य 10 जून से शुरू होगा