Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इंदौर में कोरोना समीक्षा के बाद शहीदों के परिवारजनों एवं कोरोना योद्धाओं से भी मिलेंगे

हमें फॉलो करें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इंदौर में कोरोना समीक्षा के बाद शहीदों के परिवारजनों एवं कोरोना योद्धाओं से भी मिलेंगे
, रविवार, 7 जून 2020 (18:58 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित इंदौर में कोरोना की जमीनी हकीकत जानने के लिए अब खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर (रेड ज़ोन) जा रहे हैं। 
 
तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री 8 जून दोपहर विशेष विमान से इंदौर पहुंचकर वहां कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे, इसके साथ ही सीएम कोरोना शहीदों के परिवारजनों एवं कोरोना योद्धाओं से मिलेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 
 
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 8 जून को दोपहर 12 बजे विमान द्वारा इंदौर पहुंचेंगे और वहां कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय कोरोना समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात वे कोरोना जंग में शहीद हुए कर्मचारियों के परिवारजनों से भेंट करेंगे।
 
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का संपूर्ण कार्यक्रम 
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12 बजे इंदौर एयरपोर्ट आएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर सवा 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलेक्टर कार्यालय इंदौर में आयोजित कोरोना की जिला एवं राज्य स्तर की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे तक कोरोना शहीदों के परिजनों से भेंट करेंगे।    
 
मुख्यमंत्री दोपहर बाद 2:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात अभय प्रशाल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3:05 बजे से 3:45 बजे तक आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
 
3:45 बजे से 4:15 बजे तक डॉक्टर्स से भेंट करेंगे। शाम 4:15 बजे से शाम 5 बजे तक मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास केंद्र द्वारा आयोजित उद्योग संबंधी कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वर्ष 2015 से 2018 तक शुरू किए गए विभिन्न प्रोजेक्ट्स का प्रजेंटेंशन, समीक्षा और उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। 
 
मुख्यमंत्री शाम 5 बजे से 5.30 बजे तक प्रेस कान्फ्रेंस में भाग लेंगे। शाम 5:35 बजे से 6:20 बजे तक इंदौर ज़िले के जनप्रतिनिधियों से रेसीडेंसी कोठी में भेंट करेंगे। इसके पश्चात सांवेर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री मंगलवार 9 जून को सुबह 9 बजे इंदौर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन में फिर पैर पसार रहा है कोरोना, सामने आए 11 नए मामले