Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CM उद्धव ठाकरे ने कहा- Corona फिर बढ़ रहा है, भीड़ जमा करने से बचें...

हमें फॉलो करें CM उद्धव ठाकरे ने कहा- Corona फिर बढ़ रहा है, भीड़ जमा करने से बचें...
, सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (16:55 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को राजनीतिक दलों से अपील की कि वे राज्य में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के दैनिक मामलों में हल्की वृद्धि के मद्देनजर भीड़ जमा होने से बचने के लिए तत्काल विरोध प्रदर्शन, जनसभा और अन्य कार्यक्रमों को रोकें।

ठाकरे ने एक बयान में कहा, हम बाद में पर्व मना सकते हैं। हम अपने नागरिकों की जिंदगी और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें। दैनिक मामलों में वृद्धि के मद्देनजर हालात नियंत्रण से बाहर जा सकते हैं। उन्होंने कहा, कौन पर्व मनाने और धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगाना चाहेगा?लेकिन लोगों की जिंदगी अहम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले त्योहारों के समय अहम और चुनौतीपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी राजनीतिक दलों की है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं जाए। ठाकरे ने कहा, कोविड-19 की तीसरी लहर आपके दरवाजे पर खड़ी है। केरल में रोजाना 30 हजार मामले आ रहे हैं। यह खतरनाक संकेत हैं और अगर हमने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो महाराष्ट्र को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
webdunia

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में गत कुछ दिनों से रोजाना 400 से अधिक कोविड-19 के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 4,057 नए मामले आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 64,86,174 हो गई है। वहीं रविवार को हुई 67 संक्रमितों की मौत से राज्य में कोरोनावायरस से जान गंवाने वालों की संख्या कुल 137,774 हो गई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इलेक्ट्रिक कार क्रांति, लेकिन हजारों नौकरियां खतरे में