Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

COVID-19 : चीन देगा नेपाल को Corona vaccine की 5 लाख खुराकें, डेढ़ लाख लोगों का होगा टीकाकरण

Advertiesment
हमें फॉलो करें COVID-19 : चीन देगा नेपाल को Corona vaccine की 5 लाख खुराकें, डेढ़ लाख लोगों का होगा टीकाकरण
, शनिवार, 6 फ़रवरी 2021 (18:49 IST)
काठमांडू। चीन ने नेपाल को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीकों की पहली खेप भेजी तथा उसके अधिकारियों ने शनिवार को यहां कहा कि नेपाल को अनुदान के तौर पर टीकों की 5,00,000 खुराकें भेजी जाएंगी।

नेपाल के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अपने नेपाली समकक्ष प्रदीप ग्यावली के साथ शुक्रवार शाम को फोन पर बात की और आश्वासन दिया कि टीका सहयोग में चीन नेपाल को प्राथमिकता देगा।

इसमें बताया गया कि वांग ने घोषणा की कि चीन अनुदान के आधार पर नेपाल को कोविड-19 टीकों की 5,00,000 खुराकें देगा। चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्यावली के साथ बातचीत में वांग ने कहा कि नेपाल को कोविड-19 टीकों की तत्काल आवश्यकता है, जिसे चीन महत्वपूर्ण मानता है और उसने सहायता के रूप में टीकों की पहली खेप उसे देने का फैसला लिया है।

काठमांडू में चीन के दूतावास की ओर से हाल में कहा गया था कि चीन नेपाल को टीकों की 300,000 खुराकें देगा, जिससे नेपाल के 1,50,000 लोग लाभान्वित हो सकते हैं। ‘माए रिपब्लिका’ पोर्टल के मुताबिक, दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच हुई बातचीत में चीन ने नेपाल को 500,000 खुराकें देने का फैसला किया।

चीन के इस फैसले को बीजिंग की टीका कूटनीति के प्रयासों के रूप में देखा जा रहा है। गौरतलब है कि 22 जनवरी को भारत ने नेपाल को कोविड-19 की दस लाख खुराकें भेंट की थीं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस साल गर्मियों में छुट्टियां मनाने विदेश जाने की इच्छा रखते हैं 52 प्रतिशत युवा : सर्वेक्षण