Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान सड़कों की हो रही सफाई

हमें फॉलो करें दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान सड़कों की हो रही सफाई
, शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (19:02 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) ‘कोविड-19’ के प्रकोप से बचने के लिए जारी लॉकडाउन अवधि में नई दिल्ली क्षेत्र की सड़कों की साफ-सफाई को सुनिश्चित करने के लिए सफाईकर्मी निरंतर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने आज एक बयान जारी कर कहा कि वह यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी सड़कें, लेन और सब-लेनें और गलियां नियमित रूप से साफ और स्वच्छ रहें, जिससे लुटियंस दिल्ली के वातावरण में धूल और गंदगी पर पूरी मुक्त होकर पर्यावरण अनुकूल बना रहे।

उन्होंने कहा कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद वर्तमान में नई दिल्ली क्षेत्र में स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए मुख्य सड़कों को दो शिफ्टों में पांच मैकेनिकल रोड स्वीपर के द्वारा सफाई का काम किया जा रहा है।

लॉकडाउन अवधि के दौरान स्वच्छता और स्वच्‍छता बनाए रखने के लिए सड़क की दैनिक या वैकल्पिक दिन पर सफाई इन मैकेनिकल रोड स्वीपरों से की जा रही है। मैकेनिकल रोड स्वीपर सड़कों की सफाई के लिए कम से कम पानी के उपयोग के साथ पर्यावरण के अनुकूल शिष्टाचार में मोटरचालित सफाई तकनीक के माध्यम से सफाई अभियान चला रहे हैं।

इन मोटराइज्ड स्वीपर में स्प्रिंकलर सिस्टम लगे हैं जिससे इनके द्वारा गीली सफाई की व्यवस्था होती है, जो पालिका परिषद के क्षेत्र को सफाई होते समय धूल, मिट्टी के प्रदूषण से बचाती है। पालिका परिषद में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सड़क रखरखाव विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी इस सफाई कार्य की देखरेख, समन्वय और व्यापक निगरानी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान स्वस्थ वातावरण और पर्यावरण बनाए रखने के लिए सभी सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई स्वच्छता की जाने के उद्देश्य के लिए एक परामर्श भी जारी किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona से ‘टीम इंडिया’ के रूप में जीतना है, खिलाड़ियों से बोले मोदी