Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पूरे मध्यप्रदेश में नहीं लगेगा लॉकडाउन, बोले CM शिवराज, जिलों में लगे कोरोना कर्फ्यू से इन्हें रहेगी पूरी छूट

Advertiesment
हमें फॉलो करें पूरे मध्यप्रदेश में नहीं लगेगा लॉकडाउन, बोले CM शिवराज, जिलों में लगे कोरोना कर्फ्यू से इन्हें रहेगी पूरी छूट
, रविवार, 11 अप्रैल 2021 (15:45 IST)
भोपाल। कोरोना संकट के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाए जाने की खबरों को मुख्यमंत्री ‌शिवराज सिंह चौहान ने खारिज कर दिया है। मुख्यमंत्री ‌ने कहा कि मैं यह मानता हूं लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं है और मध्य प्रदेश में कहीं भी लॉकडाउन नहीं है,ना पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया जाएगा।

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप में कुछ जगह जनता से चर्चा करके स्वतः स्फूर्त यह कहा कि संक्रमण की चैन ब्रेक करने के लिए हम घरों में रहेंगे और कुछ गतिविधियां नहीं करेंगे। स्थानीय स्तर पर जिन नज़रों ने तय किया है वह कोरोना कर्फ्यू है, वह लॉकडाउन नहीं है और कई गतिविधियों की उसमें छूट है।
 
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वैसा लॉकडाउन नहीं है कि सब ठप्प,यह लॉकडाउन नहीं है यह कोरोना कर्फ्यू
स्वतः स्फूर्त जनता ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से कहा और उन्होंने फैसला फैसला किया कि कुछ दिन भीड़ वाली गतिविधियां बंद रखेंगे।
 
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि प्रदेशव्यापी लॉकडाउन नहीं लगेगा। आर्थिक गतिविधियां चालू रहनी चाहिए ताकि लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित ना हो। लेकिन उतना ही महत्वपूर्ण है की जनता स्वयं ना निकले। हमको भीड़ पर नियंत्रण करना है, इस संक्रमण की चैन रोकने के लिए बहुत उपयोगी होगा कुछ नगरों ने कोरोना कर्फ्यू का फैसला किया है,जनता के सहयोग से और व्यवस्थाएं बनाकर हम इस बीमारी से लड़ रहे हैं और विश्वास है जल्द ही इस पर काबू पाएंगे।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने की लड़ाई जनता के सहयोग के बिना नहीं लड़ी जा सकती और इसमें जनता ‌का सहयोग ‌जरूरी है। सरकार व्यवस्थाएं बना रही है, अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भोपाल में हमीदिया में 250 बिस्तर बढ़ रहे हैं, आरकेडीएफ भी अपने अस्पताल में कोरोना के बिस्तर प्रारंभ करेंगे और बाकी अस्पतालों से भी अलग-अलग जगह चर्चा चल रही है, इंदौर में भी चर्चा चल रही है बेड लगातार बढ़ रहे हैं। ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है,ऑक्सीजन की जितनी आवश्यकता है उससे ज्यादा अभी आपूर्ति है।
 
लॉकडाउन ‌से इन्हें छूट- अन्य राज्य से आवागमन की छूट रहेगी, मेडिकल एवं राशन की दुकानें, अस्पताल,नर्सिंग होम,बैंक, एटीएम,दूध,सब्जी की दुकानें,उद्योगों में मजदूर, माल आदि का आवागमन जारी रहेगा। इसके साथ उद्योग चलते रहेंगे,परीक्षा केंद्रों में जाने वाले विद्यार्थी अन्य स्टाफ एंबुलेंस,फायर बिग्रेड, दूरसंचार,बिजली प्रदाय रसोई गैस सेवाएं,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट से आने जाने वाले नागरिक, आईटी कंपनियां बीपीओ, मोबाइल कंपनियों की यूनिट्स,अखबार वितरण, होटल जिनमें रूम इन डाइनिंग व्यवस्थाएं हैं,वह जारी रहेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉकडाउन की दहशत में पलायन, मुंबई से फिर घर लौट रहे हैं प्रवासी कामगार