Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तीसरी लहर की आशंका के बीच कांग्रेस को वित्तीय नुकसान की चिंता, महाराष्ट्र सरकार से की अपील

Advertiesment
हमें फॉलो करें तीसरी लहर की आशंका के बीच कांग्रेस को वित्तीय नुकसान की चिंता, महाराष्ट्र सरकार से की अपील
, गुरुवार, 9 सितम्बर 2021 (11:51 IST)
मुंबई। कोरोनावायरस की तीसरी लहर के आशंका के बीच कांग्रेस को वित्तीय नुकसान की चिंता रही है। कांग्रेस की मुंबई इकाई ने वित्तीय नुकसान का हवाला देते हुए महाराष्ट्र सरकार से सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स तथा सभागारों को फिर से खोलने का आग्रह किया है। साथ ही पार्टी ने स्विमिंग पूल को भी खोलने की अपील की है, ताकि पेशेवर तैराक अपनी प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास कर सकें।
कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रमुख भाई जगताप ने कहा कि स्विमिंग पूल 18 महीने से अधिक समय से बंद हैं। राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की इच्छा रखने वाले पेशेवर तैराकों को अभ्यास करने की जरूरत है। स्विमिंग पूल खोले जाएं और साथ ही कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित हो।
 
webdunia
राज्य विधान परिषद के सदस्य जगताप ने कहा कि सिनेमाघर एक साल से अधिक समय से बंद हैं और उन्हें अभी तक करीब 400 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकार से किसी नियम के साथ छेड़छाड़ करने को नहीं कह रहे हैं। लेकिन इसके लिए कोई बीच का रास्ता निकाला जा सकता है। इस पर निर्भर सैकड़ों लोगों की नौकरी जाना एक बड़ा झटका है।
 
उन्होंने कहा कि सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स तथा सभागारों को कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए फिर से खोला जाना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑपरेशन एलीज वेलकम के तहत अफगानिस्तान से करीब 60 हजार लोग अमेरिका पहुंचे