लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर कोरोना काल में ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को कभी माफी नहीं करेगी। एक समाचार चैनल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे वक्त जब देश की जनता कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, कांग्रेस प्रवासी मजदूरों लेकर राजनीति कर रही है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार को कांग्रेस की तरफ से बसों का फर्जी नंबर दिया गया।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मोदी सरकार ने कड़े फैसले लिए और जनता का पूरा समर्थन उसे मिल रहा है। मोदी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर कहा कि केंद्र सरकार ने अनेक साहसिक फैसले लिए गए। ट्रिपल तलाक में सजा का प्रावधान किया गया।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किया गया है। अयोध्या में राममंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ है। इससे पहले कांग्रेस की सरकारों में अदालत से निर्णय लाने में टालमटोल किया जा रहा था।
गौरतलब है कि प्रवासी मजदूरों के लिए बस को योगी सरकार और कांग्रेस में खूब सियासी घामसान हुआ था। कांग्रेस ने योगी सरकार पर बसों को प्रवेश की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया था, जबकि उप्र सरकार ने कहा था कि बस के फर्जी नंबर दिए गए थे।