नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले सामने आए और महामारी से 30 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर गिरकर 11.79 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राजधानी में पिछले दिन 48,488 नमूनों की कोविड जांच की गई, जबकि शनिवार को 69,022 जांच की गई थी।
दिल्ली में 13 जनवरी को 1 दिन में सर्वाधिक 28,867 मामले दर्ज किए गये थे और इसके बाद मामलों में कमी आ रही है।
शहर में रविवार को 9,197 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण से 34 लोगों की मौत हुई थी और संक्रमण दर 13.32 प्रतशित रही थी। जनवरी में राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोविड से 543 लोगों की मौत हो चुकी है।