Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

92 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित, देश में फिर बढ़े कोरोना के एक्टिव मरीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें 92 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित, देश में फिर बढ़े कोरोना के एक्टिव मरीज
, बुधवार, 25 नवंबर 2020 (10:59 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 44,376 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 92 लाख के पार पहुंच गए। इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 86.42 हो गई। 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 92,22,216 हो गए। कोविड-19 से 481 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 1,34,699 पर पहुंच गई।
 
वर्तमान में देश में कोविड-19 के 4,44,746 मरीज उपचाराधीन हैं। यह संख्या मंगलवार के मुकाबले 6,079 अधिक है।
 
आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार 15वें दिन भी 5 लाख से कम रही। यह संक्रमण के कुल मामलों का 4.82 प्रतिशत है। ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 86,42,771 हो गई जिससे राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर 93.72 प्रतिशत हो गई। कोविड-19 से मरने वालों की दर 1.46 प्रतिशत है।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 24 नवंबर तक 13.48 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई। मंगलवार को 11,59,032 नमूनों की जांच की गई।
 
पिछले एक दिन में कोविड-19 से दिल्ली में 109, पश्चिम बंगाल में 49, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 33, महाराष्ट्र में 30, केरल में 24, पंजाब में 22 तथा चंडीगढ़ में 21 मरीजों की मौत हो गई। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

व्यक्ति ने स्वीकारा व्हाइट हाउस व ट्रंप टॉवर पर हमले की साजिश रचने का अपराध