कोरोना ने कई चीजों के साथ दुनिया की सैर को भी खत्म कर दिया है। ऐसे में सारा पर्यटन बंद है, घूमना-फिरना और यात्राएं बंद हैं। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के बीच यात्रा करना काफी जोखिम भरा है।
वायरस को रोकने के लिए जितना संभव हो सके घर के अंदर रहना जरुरी है। ऐसे में व्यवसायी आनंद महिंद्रा ट्विटर फॉलोअर्स को अपने अगले हॉलिडे डेस्टिनेशन को तय करने में मदद कर रहे हैं।
उन्होंने ट्विटर पर एक गेम शेयर किया। आपको सुनकर बड़ा अजीब सा लग रहा होगा, कि महामारी में आनंद महिंद्रा घूमने के लिए सुझाव कैसे दे सकते हैं। लेकिन यही तो ट्विस्ट है।
महिंद्रा समूह के अध्यक्ष ने एक गणितीय गेम साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया जो उनके फॉलोअर्स को यह तय करने में मदद करेगा कि क्या उन्हें यात्रा करनी चाहिए। उनके द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि देश के नामों के पीछे नंबर लिखे हैं। उदाहरण के लिए, एक के बगल में न्यूजीलैंड है, दो के बगल में मेक्सिको है, तीन कनाडा है। और ऐसे ही आगे भी देशों के नाम लिखे हैं।
उन्होंने जो पोस्ट शेयर की, उसमें उन्होंने लोगों से एक और नौ के बीच किसी भी संख्या को चुनने के लिए कहा। चुने गई संख्या को तीन से गुणा करने को कहा। फिर उसमें तीन एड करने को कहा और उसको फिर तीन से गुणा करने को कहा। जो दो संख्या बनीं, उसको जोड़ने को कहा। जुड़ने वाला जो नंबर बनता है, उस देश में आप घूम सकते हैं।
आपको क्या मंजिल मिली? इस पहेली में चतुर मोड़ यह है कि चाहे आप पहले चरण में कोई भी संख्या चुनें, अंतिम उत्तर हमेशा 9 होगा- जो है कि घर पर रहें है।
आनंद महिंद्रा ने पहेली शेयर करते हुए लिखा, 'क्रूर! लेकिन सटीक...' चतुर तरीके से घर पर रहने को बताने के लिए सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा की खूब तारीफ हो रही है।