नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से कम होता दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटों में 4 लाख से ज्यादा ने दी कोरोना को मात, 2.62 लाख नए मरीज मिले। इस वजह से सक्रिय मामलों में 1.68 लाख से अधिक मरीजों की कमी आई है तथा इसकी दर में भी कमी दर्ज की गई है।
विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से सोमवार देर रात प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, 1 दिन में 4,22,257 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे अब तक 2,15,90,003 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान 2,62,891 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,52,27,970 हो गया। इस अवधि में सक्रिय मामले 1,68,103 कम होकर 33,48,894 हो गए हैं।
इसी दौरान 4,334 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,78,751 हो गए है।
देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़ कर 85.57 फीसदी हो गई है तथा सक्रिय मामलों की दर घटकर 13.27 प्रतिशत पर आ गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.10 फीसदी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 22,614 कम होकर 4,45,495 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 48,211 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 48,74,582 हो गई है जबकि 516 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 82,486 हो गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामले 3,492 और बढ़ कर अब 6,03,639 रह गए हैं। इस दौरान 34,635 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 16,16,092 हो गई है जबकि 476 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 22,313 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 78,698 और घट कर 3,62,313 रह गई तथा करीब एक लाख 99,651 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 18,00,179 हो गई। इसी अवधि में 87 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,516 हो गई है।