Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोनू सूद ने उनके नाम पर चल रहे 'फर्जी फाउंडेशन' के प्रति किया आगाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें सोनू सूद ने उनके नाम पर चल रहे 'फर्जी फाउंडेशन' के प्रति किया आगाह
, मंगलवार, 18 मई 2021 (00:57 IST)
मुंबई। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी में लोगों की सक्रिय तरीके से मदद कर रहे अभिनेता सोनू सूद ने सोमवार को लोगों को उनके नाम का इस्तेमाल कर चल रहे फर्जी फाउंडेशन द्वारा चंदा एकत्र करने को लेकर आगाह किया।

सूद (47) ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को आगाह करते हुए कहा कि एक संगठन है जो उनके नाम पर चंदा मांग रहा है जिसका उनसे कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने टि्वटर पर कथित संगठन सोनू सूद फाउंडेशन के पोस्टर के साथ संदेश दिया, कृपया सतर्क रहें और नजदीकी पुलिस थाने में इसकी शिकायत करें।अभिनेता ने पोस्टर और फाउंडेशन पर ‘फर्जी’ का भी ठप्पा लगाया।

गौरतलब है कि पिछले साल कोरोनावायरस की वजह से लागू लॉकडाउन में सोनू सूद ने कई प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद की थी और कई वंचितों के भोजन की व्यवस्था की थी।

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में भी वह जरूरतमंदों को अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाएं और अन्य चिकित्सा सुविधाएं दिलाने में मदद कर रहे हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू अब 25 मई तक बढ़ाया गया