Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Covid 19: दिल्ली व केरल में बढ़े कोरोना मामले, शेष राज्यों में घटे

हमें फॉलो करें Covid 19: दिल्ली व केरल में बढ़े कोरोना मामले, शेष राज्यों में घटे
, गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (12:56 IST)
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 11 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदशों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में वृद्धि देखी गई जिनमें से दिल्ली और केरल में इस महामारी के सबसे अधिक क्रमश: 1,505 और 1,103 मामले बढ़े।
 
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी दिल्ली में 1,505, केरल में 1,103, हरियाणा में 562, छत्तीसगढ़ में 474, पंजाब में 150, हिमाचल प्रदेश में 125, तेलंगाना में 63, मिजोरम में 43, गोवा में 18, दादर एवं नागार हवेली तथा दमन और दीव में 3 और सिक्किम में सिर्फ 1 मामला बढ़ा है। देश के शेष राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस अवधि में महामारी के सक्रिय मामलों में कमी आई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के नए मामले 49,881 नए मामले सामने आए हैं और इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 80.40 लाख से अधिक हो गई। देश में इस महामारी के सक्रिय मामले 7,116 घटकर 6,03,687 रह गए हैं, वहीं इस दौरान 517 मरीजों की मौत होने के बाद इससे जान गंवाने वालों की संख्या 1,20,527 हो गई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Fact Check: ‘मदरसे में जालीदार साहब सलमा को कलमा पढ़ाते हुए’ कैप्शन के साथ वायरल हो रही फोटो का सच जरूर जानें