Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Fact Check: ‘मदरसे में जालीदार साहब सलमा को कलमा पढ़ाते हुए’ कैप्शन के साथ वायरल हो रही फोटो का सच जरूर जानें

हमें फॉलो करें Fact Check: ‘मदरसे में जालीदार साहब सलमा को कलमा पढ़ाते हुए’ कैप्शन के साथ वायरल हो रही फोटो का सच जरूर जानें
, गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (12:46 IST)
सोशल मीडिया पर चार तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है। कोलाज में मुस्लिम टोपी पहने एक आदमी एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हरकतें करता दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि मौलवी साहब मदरसे में छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं।

क्या है वायरल-

इस भ्रामक पोस्ट को फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है। देखें कुछ पोस्ट-




 
क्या है सच-

वायरल तस्वीरों को यांडेक्स पर रिवर्स सर्च करने पर हमें 'anna bala' नाम का एक वेरिफाइड बांग्लादेशी यूट्यूब चैनल मिला। इस चैनल पर वायरल तस्वीरों से जुड़ा एक वीडियो मौजूद था जिसे 20 सितंबर को अपलोड किया गया था।



वीडियो के टाइटल के मुताबिक, ये यौन शोषण को लेकर बनाई गई एक शॉर्ट फिल्म है। शार्ट फिल्म बांग्ला भाषा में है। वीडियो की शुरुआत में कुछ सेकंड बाद ही वायरल कोलाज वाला हिस्सा देखा सकता है। यहां साफ हो जाता है कि तस्वीरों को इसी शॉर्ट फिल्म से लिया गया है।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि लोगों को भ्रमित करने के लिए एक शॉर्ट फिल्म के स्क्रीनशॉट को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मायावती के लिए अब सपा जानी दुश्मन, भाजपा से भी हाथ मिलाने को तैयार