Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 6 April 2025
webdunia

कोरोना अभी गया नहीं है, नया वैरिएंट BA.2 फिर मचा सकता है तबाही : अमेरिकी एक्सपर्ट फाउची की चेतावनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें coronavirus
, मंगलवार, 22 मार्च 2022 (08:20 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने आगाह किया है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के ओमिक्रॉन स्वरूप के एक अत्यधिक संक्रामक उप-स्वरूप बीए.2 के कारण जल्द ही अमेरिका में कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि हो सकती है।

‘सीएनबीसी’ की खबर में रविवार को बताया गया है कि व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार फाउची ने कहा कि अमेरिका में सामने आने वाले नए मामलों में उप-स्वरूप से जुड़े लगभग 30 प्रतिशत मामले होने की आशंका है।

उन्होंने कहा कि बीए.2 ओमिक्रॉन की तुलना में लगभग 60 प्रतिशत अधिक संक्रामक होता है, लेकिन यह अधिक गंभीर प्रतीत नहीं होता है। फाउची ने रविवार को एबीसी के ‘दिस वीक’ में कहा, इसमें एक बढ़ी हुई संक्रमण क्षमता है।उन्होंने कहा, हालांकि जब आप इसके मामलों को देखते हैं, तो वे अधिक गंभीर प्रकृति के नहीं लगते हैं।

webdunia
उन्होंने कहा कि वायरस से गंभीर रूप से बीमार होने से बचने के लिए टीके और बूस्टर खुराक सबसे अच्छे संसाधन हैं। इस स्वरूप के कारण चीन और यूरोप के कुछ हिस्सों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। भारतीय मूल के अमेरिकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति ने कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए धन की कमी को लेकर रविवार को चिंता व्यक्त की।

उन्होंने ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, जब हम देखते हैं कि दुनियाभर में क्या हो रहा है और पिछले दो वर्षों में जब दुनिया के एक हिस्से में मामले बढ़ते हैं, तो अक्सर दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी मामलों में वृद्धि होती है। हमें सतर्क रहना चाहिए कि क्योंकि कोविड-19 महामारी अभी गई नहीं है।

‘यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेन्शन’ के अनुसार, शनिवार को देश में कोविड महामारी के 31,200 नए मामले आए और 958 लोगों की कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से जान चली गई।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनाव के बाद आम आदमी को महंगाई का डबल डोज, पेट्रोल-डीजल में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी, LPG सिलेंडर भी 50 रुपए महंगा