मुंबई। IPL एक बार फिर कोरोना संकट मंडरा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श का कोविड-19 के लिए किया गया दूसरा आरटी-पीसीआर परीक्षण पॉजिटिव आया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दिल्ली का पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार को होने वाला मैच होगा या नहीं।
इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्यों का भी परीक्षण पॉजिटिव आया है जिससे टीम में संक्रमित सदस्यों की संख्या चार हो गयी है। इससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम में डर का माहौल बन गया है।
फ्रेंचाइजी ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मिशेल मार्श का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली कैपिटल्स की चिकित्सा टीम मार्श की स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है। जिन दो अन्य का परीक्षण पॉजिटिव आया है उनमें टीम के चिकित्सक अभिजीत साल्वी और टीम का मालिशिया शामिल है।
अन्य सभी खिलाड़ियों की आरटी पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कुछ दिन पहले टीम फिजियो पैट्रिक फरहार्ट को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद वह पृथकवास पर हैं।
दिल्ली कैपिटल्स बायो बबल में शामिल कुछ अन्य सदस्यों का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है हालांकि उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। उनकी स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। बायो बबल में शामिल अन्य सभी सदस्य अपने कमरों में अलग थलग रह रहे हैं और उनका नियमित तौर पर परीक्षण किया जाएगा।
BCCI के अधिकारी ने बताया कि मिशेल मार्श की पहली आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी लेकिन उनकी दूसरी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उनके अलावा अन्य सभी खिलाड़ियों की आरटी-पीसीआर जांच का नतीजा नेगेटिव रहा। दिल्ली और पंजाब किंग्स के बीच बुधवार को होने वाले आईपीएल मैच को कोई खतरा नहीं है।
पता चला है कि मार्श में इस बीमारी के लक्षण दिखे थे और उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया। ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि फरहार्ट के मार्गदर्शन में उनका रिहैबिलिटेशन चल रहा था और हल्के लक्षण थे जो खतरनाक नहीं निकले। साल्वी का भी फरहार्ट और मार्श से करीबी संपर्क था।
दिल्ली कैपिटल्स को सोमवार को पुणे की यात्रा करनी थी, लेकिन दल के सभी सदस्यों को अपने-अपने कमरे में ही रुकने के लिए कहा गया है क्योंकि यह पता लगाने के लिए आरटी पीसीआर किया गया कि दल में कोविड-19 का कोई प्रकोप तो नहीं है या यह पैट्रिक फरहार्ट जैसा इकलौता मामला है। टीम के अन्य खिलाड़ियों का परीक्षण नेगेटिव आने के कारण मैच के तय कार्यक्रम के अनुसार होने की संभावना है।
बीसीसीआई के जांच प्रोटोकॉल के अनुसार, आईपीएल टीम के प्रत्येक सदस्य का टीम बबल में हर पांचवें दिन परीक्षण किया जाता है। पिछले सत्र में हालांकि यह हर तीसरे दिन होता था। इसके अलावा फ्रैंचाइज़ी भी चाहे तो अपने सदस्यों का परीक्षण करा सकती है। आईपीएल बायो-बबल के बाहर कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे है। बायो-बबल के अंदर भी वायरस का खतरा भी बढ़ गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले सत्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा था। इसे सितंबर-अक्टूबर में यूएई में पूरा किया गया था।