भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए 17 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है।
कलेक्टर अविनाश लवानिया की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए और आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जनसामान्य के स्वास्थ्य हित में 17 मई 2021 को प्रात: 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गई है।
पूर्व में जारी आदेश मे भोपाल नगर निगम क्षेत्र और बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में दिनांक 3 मई को प्रात: 6 बजे से 10 मई प्रात: 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया था। इसकी अवधि 17 मई 2021 को प्रात: 6 बजे तक बढ़ाई गई है।