Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुशखबर, मुंबई के झुग्गी-बस्ती इलाके में कम हुआ कोरोना संक्रमण, 45% लोगों में मिली ‘एंटीबॉडी’

Advertiesment
हमें फॉलो करें खुशखबर, मुंबई के झुग्गी-बस्ती इलाके में कम हुआ कोरोना संक्रमण,  45% लोगों में मिली ‘एंटीबॉडी’
, शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020 (12:14 IST)
मुंबई। मुंबई (Mumbai) के झुग्गी-बस्ती इलाके में किए गए दूसरे सीरो-सर्वे में पहले की तुलना में 12 प्रतिशत कम लोगों में ‘एंटीबॉडी’ (antibody) पाए गए हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कहा कि इससे शहर की झुग्गी-बस्तियों में संक्रमण कम होने का संकेत मिला है।
 
किसी व्यक्ति के शरीर में ‘एंटीबॉडी’ पाए जाने का मतलब है कि वह कभी ना कभी कोरोना वायरस की चपेट में आया है।
 
विज्ञप्ति में बताया गया कि नए सीरो-सर्वे में 45 प्रतिशत लोगों में ‘एंटीबॉडी’ पाए गए। जुलाई में किए गए पहले सीरो-सर्वे में 57 प्रतिशत लोगों में ‘एंटीबॉडी’ पाए गए थे।
 
वहीं ‘सीरो-प्रिवलेंस’ (जनसंख्या में रोगियों का स्तर, जैसा कि रक्त सीरम में मापा जाता है) दोनों सर्वेक्षणों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं में थोड़ा अधिक रहा। स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों में दोनों सर्वेक्षणों में ‘सीरो-प्रेवलेंस’ करीब 27 प्रतिशत था।
 
सर्वेक्षण बीएमसी, नीति आयोग और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (टीआईएफआर) द्वारा किया गया। मुंबई देश में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित शहरों में से एक है। यहां अभी तक संक्रमण के 2 लाख से अधिक मामले सामने ओ चुके हैं और करीब 9000 लोगों की इससे मौत हुई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेजन पर फूटा कोरोना बम, 20,000 कर्मचारी वायरस से संक्रमित