Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पश्चिम बंगाल में रेलवे पर कोरोना का कहर, 90 ड्राइवर और गार्ड संक्रमित, 56 लोकल ट्रेनें रद्द

हमें फॉलो करें पश्चिम बंगाल में रेलवे पर कोरोना का कहर, 90 ड्राइवर और गार्ड संक्रमित, 56 लोकल ट्रेनें रद्द
, मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 (15:47 IST)
कोलकाता। पूर्व रेलवे ने मंगलवार को कहा कि 90 ड्राइवरों और गार्ड के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उसने अभी तक सियालदाह संभाग की 56 लोकल ट्रेनें रद्द की हैं। अभी तक हावड़ा संभाग की ट्रेनें रद्द करने पर कोई फैसला नहीं किया गया है।

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया, ‘स्थिति बहुत गंभीर है। कोविड-19 के कारण 90 ड्राइवर और गार्ड ड्यूटी पर आने में अक्षम हैं। हमें 56 लोकल ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं ताकि मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा पर असर ना पड़े।‘

उन्होंने कहा कि जहां तक संभव है, ‘नॉन पीक आवर्स’ की ट्रेनों को रद्द किया गया है ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो।’

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के कारण सात महीने से ज्यादा वक्त तक बंद रहने के बाद 11 नवंबर, 2020 से लोकल ट्रेन सेवा बहाल की गई थी।

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारतीय रेल ने हाल ही में घोषणा की है कि रेलवे के परिसरों और ट्रेन के भीतर मास्क नहीं लगाने पर यात्री को 500 रुपए का जुर्माना भरना होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव