Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Covid 19 : दुनियाभर में कोरोना का आंकड़ा 2.28 करोड़ के पार, 7.98 लाख की मौत

हमें फॉलो करें Covid 19 : दुनियाभर में कोरोना का आंकड़ा 2.28 करोड़ के पार, 7.98 लाख की मौत
, शनिवार, 22 अगस्त 2020 (12:14 IST)
वॉशिंगटन/ रियो डि जेनेरियो/ नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसके कारण विश्व में 2.28 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 7.98 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
 
कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनियाभर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है, वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और मैक्सिको तीसरे स्थान पर है तथा भारत इस मामले में चौथे नंबर पर है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 2,28,68,238 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7,97,901 लोगों की मृत्यु हुई है। 
 
 विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 55,21,303 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,75,350 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 35,32,330 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,13,318 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 69,878 संक्रमण के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 29,75,701 हो गई है। वहीं इस दौरान 945 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 55,794 पर पहुंच गई है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 22,22,577 हो गई है। कोरोना के सक्रिय मामले लगातार बढ़ते हुए 6,97,330 पर पहुंच गए हैं।
 
रूस कोविड-19 संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर है और यहां इससे अब तक करीब 9,44,671 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 16148 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह 5वें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 6,03,333 संक्रमित हुए हैं तथा 12,843 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं पेरू संक्रमितों के मामले में मैक्सिको को पीछे छोड़ चुका है और यहां अब तक 5,67,059 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 27,034 हो गई हैं।
ALSO READ: महाराष्ट्र में 107 साल की महिला ने जीती कोरोना से जंग, 10 दिन में अस्पताल से लौटी घर
मैक्सिको में भी कोरोना संक्रमण से हालात खराब है। यहां संक्रमितों की संख्या 5,49,734 हो गई तथा 59,610 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित मामलों में कोलम्बिया अब 8वें नंबर पर है। यहां इस वायरस से अब तक 5,13,719 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 16,183 है, वहीं चिली 9वें स्थान पर है। यहां अब तक करीब 3,93,769 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,723 लोगों की मृत्यु हुई है।
 
स्पेन कोरोना संक्रमितों के मामले में अब 10वें स्थान पर आ गया है और यहां कोरोना संक्रमण से 3,86,054 संक्रमित हैं और 28,838 मरीजों की मौत हो चुकी है।  ईरान में अब तक इस महामारी से करीब 3,54,764 लोग संक्रमित हैं जबकि 20,376 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अर्जेंटीना ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है। यहां इस महामारी से अब तक 3,29,043 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 6,730 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 3,25,241 हो गई है और 41,491 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। 
 
सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 3,05,186 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 3,580 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 2,91,588 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,219 लोगों की मौत हो चुकी है। बांग्लादेश में 2,90,360 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 3,861 लोग इस बीमारी से काल का ग्रास बन चुके हैं। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,71,950 हो गई हैं और 30,508 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,57,065 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,427 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,55,723 हो गई है और 6,080 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में अब तक 2,33,029 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 9,266 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना से 1,97,085 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 6,283 लोगों की मौत हुई है।
 
कोरोनावायरस से बेल्जियम में 9986, कनाडा में 9110, इंडोनेशिया 6500, इक्वाडोर में 6248, नीदरलैंड्स में 6219, स्वीडन में 5810, मिस्र में 5231, चीन में 4709, बोलीविया में 4366, रोमानिया में 3196, फिलीपींस में 2940, ग्वाटेमाला में 2532, यूक्रेन में 2248, स्विट्जरलैंड में 2000, पोलैंड 1938, पनामा 1859 ,पुर्तगाल में 1792, आयरलैंड में 1776 और होंडुरास 1632 लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच अच्छी खबर, देश में 1 दिन में 63000 लोगों ने दी कोरोना को मात