Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona Ground Report : नोएडा की सड़कों पर पसरा सन्नाटा....

हमें फॉलो करें Corona Ground Report : नोएडा की सड़कों पर पसरा सन्नाटा....

अवनीश कुमार

, शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (13:35 IST)
नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर (नोएडा) में अभी तक कोरोना संक्रमण के 103 मरीज सामने आए हैं और 54 स्वस्थ हो चुके हैं और लॉक डाउन को एक माह पूरा हो चुका है। एक माह पूरा होने के बाद नोएडा प्रशासन के द्वारा किस प्रकार से लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा है। इसको लेकर वेबदुनिया के संवाददाता ने जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की। आइए आपको बताते हैं उत्तर प्रदेश के नोएडा में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन कितना सख्त है, किस प्रकार से करोना की महामारी से लोगों को बचाने के लिए कार्य कर रहा है।
 
क्या है जमीनी हकीकत - उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर (नोएडा) में जिला प्रशासन के द्वारा लॉक डाउन का पालन बेहद सख्ती से कराया जा रहा है। सड़कों पर पुलिस का सख्त पहरा साफ तौर पर देखा जा सकता है।
 
यहां पर बेवजह घूमने पर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश हैं जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। साथ ही साथ दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भी बेहद सकती है और बिना पास के किसी भी गाड़ी को एंट्री नहीं दी जा रही है। दिल्ली जाने वाली गाड़ियों को तो फिर भी जाने दिया जा रहा है लेकिन नोएडा में दाखिल होने वाली गाड़ियों को बहुत ज्यादा जांच पड़ताल का सामना करना पड़ रहा है।
 
इस दौरान इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है कि नियम के अनुसार कार के अंदर सोशल डिस्टेंस इन का पालन हो रहा है कि नहीं। अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो कार चालक के ऊपर विधिक कार्रवाई भी की जा रही है।
 
webdunia
नोएडा के अंदर मेडिकल स्टोरों के बाहर यह सुनिश्चित कराया जा रहा है कि यहां पर आने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं कि नहीं। जिला प्रशासन की ओर से सख्त दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं और जिसका पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन के साथ-साथ मेडिकल स्टोर संचालन की भी तय की गई है। ऐसा न करने वाले पर तत्काल प्रभाव से विधिक कार्रवाई करने के भी निर्देश हैं।
 
नोएडा में हॉटस्पॉट इलाकों में जिला प्रशासन बेहद सख्त है इन इलाकों को पूर्ण रूप से सील किया हुआ है। जिला प्रशासन की तरफ से इन इलाकों में बेहद कड़े कदम उठाए गए हैं और किसी भी प्रकार से किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं दी गई है ना ही इन इलाकों के अंदर कोई जा सकता है ना ही कोई बाहर निकल सकता है।
 
जिला प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार से यहां के क्षेत्रीय लोगों को दिक्कत ना हो इसका भी ध्यान रखा गया है और सभी जरूरी सामान डोर टू डोर डिलीवर किया जा रहा है। हर हॉटस्पॉट पर एक उच्च अधिकारी को भी नियुक्त किया गया है।
 
पुलिस कमिश्नर नोएडा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा प्रभावी पेट्रोलिंग व चेकिंग की जा रही है। लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। संक्रमण से रोकथाम के लिए कोरोना वायरस के दृष्टिगत लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही हैं। 200 चेकिंग बिन्दुओं पर 24 घंटे बैरियर लगाकर चेकिंग जारी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घर में रहें सुरक्षित रहें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

घुटन से बचा सकता है मास्क पर इस हर्बल स्प्रे का छिड़काव