Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नरोत्तम मिश्रा ने चेताया, कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर लगेगा जुर्माना

Advertiesment
हमें फॉलो करें corona guidelines
, मंगलवार, 4 जनवरी 2022 (12:01 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती कर जुर्माना लगाया जाएगा।
 
मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती कर जुर्माना लगाया जाएगा। मास्क को लेकर पुलिस जागरूकता अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। जनता को घबराना नहीं है बल्कि सावधानी रखनी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना के इलाज की सम्पूर्ण व्यवस्था कर रखी है।
 
मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना के 308 नए केस आए हैं। इंदौर के कुल नए केस में डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट के 50-50 प्रतिशत केस हैं।
webdunia
उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1029 हैं। कोरोना संक्रमण की दर 0.53 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऋषिकेश घूमने गए 28 पर्यटक निकले कोरोना पॉजिटिव (live updates)