Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार में बढ़ा कोरोना का खतरा, लोगों को रखना होगा इन बातों का ध्यान...

हमें फॉलो करें बिहार में बढ़ा कोरोना का खतरा, लोगों को रखना होगा इन बातों का ध्यान...
, बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (09:33 IST)
पटना। कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते प्रभाव को लेकर बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। नए साल पर पार्कों में अधिक भीड़ होने की संभावना के मद्देनजर सरकार ने सभी पार्कों और उद्यानों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय लिया है।
 
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बिहार में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं। इसमें, गया जिले में सर्वाधिक 17 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पटना में कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 155 हो गई है। 
 
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया है। सरकार ने कोरोना के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए जरूरी गाइडलाइन जारी कर दी है।
 
गाइडलाइन की खास बातें:
-ओमिक्रॉन प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
-शिक्षा विभाग के द्वारा बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहने से संबंधित कोविड-19 की जानकारी बच्चों को दी जाएगी।
-सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेलकूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत होंगे।
-सार्वजनिक परिवहन में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।
-यात्रियों को यात्रा के दौरान मास्क पहनने के निर्देश।
-सभी सिनेमा हॉल और जिम 50% उपस्थिति के साथ ही खोलने के निर्देश।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बारिश और बर्फबारी से गिरा तापमान, शीतलहर से बढ़ा सर्दी का सितम