Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में Corona से मरने वालों की संख्या हुई 42

हमें फॉलो करें दिल्ली में Corona से मरने वालों की संख्या हुई 42
, शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (14:53 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से 42 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 27 संक्रमितों का गहन चिकित्सा केंद्र में इलाज हो रहा है और 6 वेंटिलेटर पर हैं।   
 
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को मीडिया को बताया कि 67 नए मामलों के साथ कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 1767 पर पहुंच गई है। देश में वायरस संक्रमण मामले में दूसरा स्थान दिल्ली का है। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना से एक ही दिन में सबसे अधिक 6 की मौत हुई थी। शुक्रवार को 4 संक्रमितों की मौत हुई थी।  
 
जैन ने कहा कि 911 संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है, जिसमें 27 आईसीयू और 6 वेंटिलेटर पर हैं। राजधानी के कुल संक्रमण प्रभावितों में 1080 विशेष ऑपरेशन से निकाले जाने वाले हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली को 45 हजार त्वरित जांच किट मिल गई हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी के कोराना हाटस्पॉट क्षेत्रों में रविवार से इन किटों से जांच का काम शुरू किया जाएगा। दिल्ली में कोरोना से प्रभावित 68 हॉटस्पॉट हैं, जिन्हें सील कर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देवास में सफाईकर्मियों पर जानलेवा हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार