Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर में कोरोना का कहर, रिकॉर्ड 99 नए केस आए सामने, भोपाल में 16 नए मरीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर में कोरोना का कहर, रिकॉर्ड 99 नए केस आए सामने, भोपाल में 16 नए मरीज

विकास सिंह

, मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (23:51 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के हॉटस्पॉट बने इंदौर में अब कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। मंगलवार को इंदौर में एक दिन में रिकॉर्ड 99 नए केस सामने आने साथ जिले में मरीजों का आंकड़ा 427 तक पहुंच गया है, वहीं भोपाल में 16 नए पॉजिटिव मामलों के साथ राजधानी में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 158 तक पहुंच गई है। अब तक मध्यप्रदेश के 23 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है।
webdunia

भोपाल में 16 नए केस : राजधानी भोपाल के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में मंगलवार को 16 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद मंगलवार तक भोपाल में 158 व्यक्ति की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। मंगलवार को जिन 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उसमें अशफाक नकवी की मौत 11 अप्रैल को हो चुकी है।
 
इसके साथ एम्स में काम करने वाली 1 महिला कर्मचारी भी संक्रमण की चपेट में आ गई है। अब तक भोपाल में एम्स से 4 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके है। इन्हें 14 दिन होम आईसोलेशन में रखा गया है।
 
अब तक भोपाल में 5 व्यक्तियों की मौत हुई है। ये पांचों व्यक्ति पूर्व से ही दूसरी गंभीर बीमारी से पीड़ित रहे थे और बाद में जांच के बाद कोरोना संक्रमण पॉजिटिव आई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आयकर रिटर्न दाखिल करने से पहले चुकाना होगा बढ़ा हुआ बकाया सरचार्ज : CBDT