कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 पीड़ितों की मानसिक दशा को इस बात से समझा जा सकता है कि वह अस्पताल में डॉक्टरों से अपने घर जाने की बार-बार गुहार लगा रहे हैं। घर और परिवार से दूर होने की दशा में वह आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। ताजा मामला झांसी के लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज का है। जहां कोरोना से ग्रस्त महिला ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और वह जिंदगी मौत के बीच जंग लड़ रही है।
झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड की चौथी मंजिल पर बने आईसीयू वार्ड में 50 वर्षीय रेखा नाम की महिला का इलाज चल रहा था। पीड़िता को कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों उसका इलाज कर रहे थे और स्थिति कंट्रोल में थी।
आज डॉक्टरों का एक पैनल रेखा से मिला और बातचीत की। पीड़िता बस यही रट लगाए हुए थी कि उसको घर जाना है, उसे यहां कैद करके क्यों रखा गया है। डॉक्टरों ने समझा की जल्दी ही उन्हें घर भेज दिया जाएगा।
लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि डॉक्टरों के पैनल की यह बातचीत कैमरे में रिकॉर्ड है। डॉक्टरों के जाने के लगभग 5 मिनट बाद महिला बिस्तर से उठी और 4-5 मरीजों के बेड क्रास करती हुई खिड़की से नीचे कूद गई।
प्रधानाचार्य नरेंद्र सेंगर के मुताबिक, महिला खिड़की को ICU का दरवाजा समझी और खोलते ही नीचे गिर गई। रेखा को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसकी कई जगह से हडि्डयां टूट गई हैं, सिर में गंभीर चोट है, जिससे उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है।