Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने तोड़ा रिकॉर्ड, 1 दिन में 10774 नए मामले, 48 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने तोड़ा रिकॉर्ड, 1 दिन में 10774 नए मामले, 48 की मौत
, रविवार, 11 अप्रैल 2021 (20:28 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 1 दिन में रिकॉर्ड 10,774 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
विभाग की ओर से रविवार को जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि 48 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,283 हो गई। बुलेटिन में बताया गया कि कल रिकॉर्ड स्तर पर 1.14 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच के बाद ये नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 9.43 प्रतिशत रही।
 
दिल्ली में इससे पहले सबसे ज्यादा 8,593 दैनिक मामले पिछले साल 11 नवंबर को सामने आए थे और 19 नवंबर को संक्रमण की वजह से 131 लोगों की मौत हो गई थी। मौत के संबंध में एक दिन में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 7,897 नए मामले सामने आए और 39 लोगों की मौत हुई थी। वहीं संक्रमण दर 10.21 प्रतिशत रही। इस साल पहली बार संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा रही। पिछले साल मध्य नवंबर में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से भी ज्यादा दर्ज की गई थी।
 
शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में 8,521 नए मामले सामने आए थे और 39 लोगों की मौत हो गई थी। इस साल यह पहला मौका था जब शहर में 8,000 से ज्यादा दैनिक मामले सामने आए। शहर में अब तक संक्रमण के 7,25,197 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 6.79 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यहां 34,341 मरीजों का उपचार चल रहा है। दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्र की संख्या बढ़कर 5,705 हो गई है।
 
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जैन ने बुधवार को कहा था कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि की गति के मद्देनजर पिछले साल नवंबर में आए एक दिन के सर्वाधिक मामले का रिकॉर्ड भी पीछे छूट सकता है।
रविवार को उन्होंने संक्रमण से निपटने की तैयारियों को लेकर एक बैठक की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आग बुझाने के अलावा कृत्रिम वर्षा कराने पर विचार कर रही उत्तराखंड सरकार