Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश विधानसभा में कोरोना संक्रमण की गूंज,4 विधायकों के पॉजिटिव होने के बाद बजट सत्र पर तलवार

मंगलवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में होगा फैसला

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश विधानसभा में कोरोना संक्रमण की गूंज,4 विधायकों के पॉजिटिव होने के बाद बजट सत्र पर तलवार
webdunia

विकास सिंह

, सोमवार, 15 मार्च 2021 (16:15 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार बेकाबू होते कोरोना की गूंज मध्यप्रदेश विधानसभा में भी सुनाई दी। भोपाल और इंदौर में बढ़ते कोरोना के केस और पांच विधायकों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब मंगलवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी जिसमें सदन को आगे चलाए जाने पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च तक चलना प्रस्तावित है लेकिन विधायकों के साथ ही विधानसभा के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब सत्र पहले से निर्धारित समय से पहले खत्म हो सकता है।
अवकाश के बाद आज जब सदन की कार्यवाही शुरु हुई तो संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदन का ध्यान कोरोना के बढ़ते मामलों की ओर दिलाया। संसदीय कार्यमंत्री ने कहा प्रदेश में कोरोना एक बार फिर बैक मार रहा है और हमारे कई साथी विधायक भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है,इसलिए सदन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। 

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ का जिक्र करते हुए कहा कि उनके बगल में बैठने वाले सज्जन सिंह वर्मा को कोरोना जांच करा लेनी चाहिए। इसके  साथ ही जो विधायक पॉजिटिव हुए है उनके बगल में बैठने वाले विधायकों को जांच करानी चाहिए। संसदीय कार्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना बैक मार रहा है इसलिए हम सब की जिम्मेदारी बढ़ गई है।   
 
संसदीय कार्य मंत्री के कोरोना का मुद्दा उठाने पर कांग्रेस की ओर से डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ मंगलवार को सदन में रहेंगे और अगर कोई विशेष स्थितियां बनती हैं तो उस पर बैठकर पर चर्चा की जाएगी।
विधानसभा के पांच विधायकों के कोरोना पॉजिटिव होने पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने चिंता जताते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी विधायकों से कोरोना जांच कराने की बात कही और एक बार फिर सदस्यों से आग्रह कर रहे है कि वह कोरोना की जांच करा लें। इसके साथ सदन की कार्यवाही में भाग लने वाले सभी विधायक मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें।
 
मध्यप्रदेश में बजट सत्र के दौरान महेश्वर से कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ,बैतूल से कांग्रस विधायक निलय डागा,खंडवा से भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा और सिंगरौली विधायक भी शामिल है। इसके साथ विधानसभा की सुरक्षा में तैनात कुछ मार्शल भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सब्जी, पेट्रोल, गैस, बिजली सभी जगह महंगाई की मार