औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 2,467 नए मामले सामने आए और 11 मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गई जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के 8 जिलों में से औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1023 नए मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद नांदेड़ में 566 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हो गई।
जालना में 308 नए मामले सामने आए और 1 व्यक्ति की मौत हो गई। बीड़ में 260 नए मामले सामने आए और 1 व्यक्ति की मौत हो गई। लातूर में 110 नए मामले सामने आए और 1 व्यक्ति की मौत हो गई। उस्मानाबाद में 69 और हिंगोली में 44 नए मामले सामने आए हैं। (वार्ता)