Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona से विश्व में 7 लाख से अधिक लोगों की मौत, 1.86 करोड़ संक्रमित, भारत तीसरे स्थान पर

हमें फॉलो करें Corona से विश्व में 7 लाख से अधिक लोगों की मौत, 1.86 करोड़ संक्रमित, भारत तीसरे स्थान पर
, गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (03:22 IST)
बीजिंग/जिनेवा/नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Covid-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसके कारण अब तक सात लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1.86 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है।

इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, मेक्सिको तीसरे और ब्रिटेन चौथे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में पांचवें स्थान पर है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 7,02,479 लोगों की मृत्यु हुई है और 1,86,24,056 लोग संक्रमित हुए हैं। 

विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 48,02,275 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,57,416 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 28,01,921 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 95,819 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
‘कोविड-19 डॉट ओआरजी इंडिया’ के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 19 लाख को पार कर गई। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 56 हजार से अधिक नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 19,63,239 हो गई है। इस दौरान कोविड-19 से 919 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 40,739 पहुंच गया है।
webdunia
रूस कोविड-19 संक्रमित मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 8,64,948 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14,465 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 5,21,318 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8884 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
वहीं मेक्सिको में कोरोना से अब तक 4,49,961 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 48,869 हो गई हैं। पेरू में भी लगातार हालात खराब होते जा रहे है। यहां संक्रमितों की संख्या 4,39,890 हो गई तथा 20,007 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले में चिली अब आठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 3,64,723 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 9792 है। 
 
कोलंबिया में इससे अब तक 3,34,979 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 11,315 लोगों की मृत्यु हुई है। ईरान संक्रमण के मामले में 10वें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 3,17,483 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 17,802 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 3,07,258 हो गई है और 46,295 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,05,767 है जबकि 28,499 लोगों की मौत हो चुकी है।
webdunia
सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 2,82,824 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 3020 लोगों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 2,81,136 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6014 लोगों की मौत हो चुकी है तथा यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,48,803 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,181 लोगों की मौत हुई है।
 
बांग्लादेश में 2,46,674 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 3267 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,36,112 हो गई है और 5,784 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,28,576 हैं और 30,297 लाेगों की मौत हो चुकी है।

कोरोनो से संक्रमित होने के मामले में जर्मनी अर्जेंटीना से आगे निकल गया है। जर्मनी में 2,13,623 लोग संक्रमित हुए हैं और 9179 लोगों की मौत हुई है। अर्जेंटीना में अब तक 2,13,535 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 4009 लोगों की मौत हुई है।
 
कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9852, कनाडा में 9007, नीदरलैंड में 6173, स्वीडन में 5760, इक्वाडोर में 5847, इंडोनेशिया में 5452, मिस्र में 4912, चीन में 4677, इराक में 5094, बोलीविया में 3320, रोमानिया में 2521, फिलीपींस में 2123, ग्वाटेमाला में 2072, स्विट्जरलैंड में 1981, यूक्रेन में 1813, आयरलैंड में 1763, पुर्तगाल में 1740, पोलैंड में 1765, पनामा में 1522, किर्गिजस्तान में 1438 और अफगानिस्तान 1294 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैरूत में मरने वालों की संख्या 100 से ज्यादा, 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट से हुआ धमाका