Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona Live Updates : दुनियाभर में 2 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

हमें फॉलो करें Corona Live Updates : दुनियाभर में 2 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 9 मई 2020 (02:40 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। शुक्रवार देर रात तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 2 लाख 75 हजार को पार कर गई है। पूरे विश्व में इस घातक संक्रमण के मरीजों की संख्या 40 लाख से अधिक है। 13 लाख 76 हजार से ज्यादा ऐसे भी बहादुर लोग हैं, जो कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं। भारत में कोरोना से 1890 लोगों की जान गई और 56 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...

-दुनियाभर में कोरोना से 2 लाख 75 हजार 781 लोगों की मौत
-विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 लाख 7 हजार 819
-पूरे विश्व में 13 लाख 76 हजार 235 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए

-भारत में कोरोना संक्रमण के 56,409 मामले
-देश में कोरोना से 1890 लोगों की मौत
-ठीक हुए मरीजों की संख्या 16790

-मुम्बई में कोविड-19 के 748 नए मामले, कुल संख्या 11,967, कुल मौतें 462
-मुंबई में शुक्रवार कोरोना वायरस से संक्रमित 25 और लोगों की जान चली गई 
-154 लोगों की अस्पताल से छुट्टी, अब तक 2,589 लोग उपचार के बाद ठीक हुए

-दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़कर 6,318 हुए, मृतकों की संख्या 68 हुई
-राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 338 नए मामले सामने आए
-शुक्रवार को 2 संक्रमितों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 68 पर पहुंची 
-दिल्ली में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 448 नए मामले आए
-दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल के 3 और चिकित्सक कोविड-19 से संक्रमित
 
-गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 24 लोगों की मौत, 390 नए मामले
-राज्य में कोरोना वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 449 पर पहुंची
-गुजरात में वायरस के मामले बढ़कर शुक्रवार को 7403 हुए, 1,872 मरीज स्वस्थ हुए 
 
-अहमदाबाद में 22 और लोगों की मौत के साथ जिले में कुल मौतों की संख्या 343 हुई
-269 नए मामले आने के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 5,260 तक पहुंची 

-महाराष्ट्र में संक्रमण के 1,089 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,063 हुई
-महाराष्ट्र में घातक कोरोना वायरस से अब तक कुल 731 लोगों की मौत
-पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत, 130 नए मामले आए

-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 152 नए मामले, कुल संक्रमित 3579
-कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मौतें, कुल मृतक संख्या 103 पर पहुंची
-अजमेर में 2, जयपुर व जोधपुर में 1-1 और कोरोना संक्रमित की मौत हुई है
-केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 54 हो गया है 
-कोरोना वायरस ने जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की जान ली 
-राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है
webdunia

-तमिलनाडु में कोविड-19 संक्रमण से 3 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 40 हुई
-राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 6,009 हो गई है
-शुक्रवार को तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 600 नए मामले सामने आए 
 
-असम में कोविड-19 के अब तक 56 मामले, शुक्रवार को 16 वर्षीय एक लड़की की मौत 
-बिहार में कोरोना वायरस के 29 नए मामले, संक्रमित मामलों की संख्या 579 हुई
-तेलंगाना में कोरोना वायरस के 10 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1132 हुई
 
-मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित ऑर्थर रोड जेल के 77 कैदी माहुल स्थानांतरित
-सभी कैदी चेम्बूर के माहुल में एक खाली भवन में पृथकवास में कड़ी सुरक्षा में रहेंगे
-अधिकारियों ने बताया कि ये 77 कैदी एक रसोइया के संपर्क में आकर संक्रमित हुए
-77 कैदियों के अलावा ऑर्थर रोड जेल के 26 कर्मचारी/अधिकारी भी कोरोना संक्रमित
webdunia
 

-मप्र में कोरोना संक्रमण के 90 नए मामले, आंकड़ा 3,341 तक पहुंचा
-मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 90 नए मामले सामने आए हैं 
-राज्य में 7 और व्यक्तियों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 200 हुई

-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए 1 लाख मास्क भिजवाए
-प्रियंका गांधी दवाईयां और राशन विभिन्न जिलों में पहले ही भिजवा चुकी हैं 
-फरीदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन और मामले मिले, कुल मामले 88 हुए
-मुंबई के धारावी झुग्गी बस्ती में 25 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 808 तक पहुंच गई 
 
पंजाब में कोरोना के 87 नए मामले सामने आए, मृतकों की संख्या 29 हुई
राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,731 पर पहुंची
-लुधियाना (पंजाब) के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद दुकानों की होम डिलीवरी
-रेस्तरां, भोजनालय, आइसक्रीम, मिठाई की दुकानों को 7 बजे से शाम 7 बजे तक होम डिलीवरी की अनुमति 

-यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 3145 पर पहुंचे, 63 लोगों की मौत 
-1261 लोग उपचार के बाद स्वस्थ, इलाजरत संक्रमित लोगों के कुल मामले 1821
-BSF के 30 और जवानों में कोरोना वायरस का संक्रमण, कुल संख्या 223 हुई
-CRPF में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 500 से अधिक पर पहुंची 

-मालदीव में फंसे 700 से अधिक भारतीय समुद्र के जरिए वतन के लिए वापसी करेंगे 
-‘ऑपरेशन समुद्र सेतु’ मिशन के तहत नौसेना का युद्धपोत ‘आईएनएस जलाश्व’ माले पहुंचा
-माले से रवाना होने वाले पहले नौसैनिक जहाज के 10 मई को कोच्चि पहुंचने की उम्मीद
-आईएनएस जलाश्व में राहत सामग्री, कोविड-19 सुरक्षा उपकरणों की पूरी व्यवस्था है
-विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए 'वंदे भारत मिशन' नाम अभियान शुरू

-आंध्र प्रदेश में कोरोना के 54 नए मामले आए, कुल संख्या 1,887, 41 लोगों की मौत 
-अभी तक राज्य में 842 कोरोना के मरीज ठीक हुए और 1,004 लोगों का इलाज जारी 
-अनंतपुरमू में 16 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब कोरोना के 99 मामले 
-विशाखापत्तनम में 57 और पश्चिम गोदावरी में कोरोना वायरस के 68 मामले दर्ज हैं 
webdunia
 
 
 
- मध्यप्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे राज्य के प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए 25 और विशेष ट्रेन चलाने की मांग रेलवे को भेजी है।
- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार लॉकडाउन में फंसे झारखंड के प्रवासी लोगों को राज्य में वापस लाने के लिए अधिकाधिक ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रयासरत है और प्रवासियों को थोड़ा धीरज से काम लेना होगा।
- महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 142 नए मामले सामने आने के बाद यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 1,655 हो गए
 
- बिजनौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए 
- सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 21,707 हुए ; 20 लोगों की मौत
- लॉकडाउन की वजह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फंसे मजदूरों को, मुफ्त में बिहार ले जाने का लालच देकर सवारियों से 3-3 हजार रुपए वसूलने वाले दो बस चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
- ब्रिटिश रैपर टाय का कोरोना वायरस संबंधी परेशानियों के चलते निधन

- भारतीय स्टेट बैंक के यहां स्थित स्थानीय मुख्यालय के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है। उसके एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह निर्णय किया गया है।
- कोलकाता में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक अधिकारी की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई।
- आंध्रप्रदेश से आए 22 मजदूर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पृथक-वास केंद्र से भाग गए हैं।
- लॉकडाउन के दौरान पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी रोकने की कवायद में महाराष्ट्र ने उनके साथ अपनी सीमाओं को सील कर दिया है और 12 जांच चौकियों पर पर्याप्त कर्मियों को तैनात किया है।
-अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप हर दिन कराएंगे कोरोना वायरस की जांच।
-अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2448 की मौत, अब तक इस महामारी ने ली 75543 की जान

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona को लेकर टीके व दवा के विकास पर काम कर रहा है DRDO