Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona Lockdown : सूची में नहीं था नाम, घर नहीं जा सका दमोह का मजदूर परिवार

हमें फॉलो करें Corona Lockdown : सूची में नहीं था नाम, घर नहीं जा सका दमोह का मजदूर परिवार
, शुक्रवार, 1 मई 2020 (11:13 IST)
प्रयागराज। मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर मजदूरों के एक समूह को महिलाओं और बच्चों सहित रात आंधी और बारिश में खुले आसमान के नीचे बितानी पड़ी। जिला प्रशासन ने प्रोटोकॉल का पालन करने के नाम पर और सूची में नाम नहीं होने की वजह से इन मजदूरों को कलेक्शन सेंटर के भीतर घुसने नहीं दिया।

4 पुरुषों, 3 महिलाओं और 2 बच्चों का समूह प्रयागराज से दमोह के लिए पैदल ही निकल पड़ा था, लेकिन चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोककर सिविल लाइंस बस अड्डे पर जाने का यह कहते हुए निर्देश दिया कि वहां से मध्य प्रदेश के लिए बस जा रही है।

समूह के सदस्य उत्तम ने बताया, ‘शाम 6 बजे हम बस अड्डे पहुंचे जहां हमें पास में ही स्थित एंग्लो बंगाली इंटर कालेज जाने को कहा गया। यहां हम पहुंचे लेकिन पुलिस वालों ने हमें यहां घुसने नहीं दिया। हमारी आंखों के सामने कई बसें निकल गई, लेकिन हमें बस में चढ़ने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के पास जाकर लिस्ट में अपना नाम डलवाओ।‘

समूह की महिला सदस्य आरती ने बताया कि रात 3 बजे जोर की आंधी और बारिश में हमने पन्नी से स्वयं को ढककर बचाया। हालांकि हमारा सारा सामान भीग गया। बारिश बंद होने पर एक पुलिस वाले ने हमें स्कूल के अंदर बुला लिया। हम प्रयागराज के शिवकुटी थाना अंतर्गत कैलाशपुरी में मजदूरी करते हैं और दमोह के लिए पैदल निकले थे। संपर्क करने पर एडीएम प्रशासन का नंबर बंद मिला जबकि जिलाधिकारी का फोन नहीं उठा।

सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों से मध्य प्रदेश के मजदूरों को इसी कलेक्शन सेंटर में कल एकत्र किया गया था और देर रात उन्हें उनके जनपदों के लिए बसों से रवाना किया गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी ने कहा, आपके धैर्य के समक्ष नतमस्तक तो अखिलेश बोलें एक अलग तरह का 'श्रमिक दिवस'