Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में Corona मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत पर स्थिर, रिकवरी दर 78.28 प्रतिशत

हमें फॉलो करें भारत में Corona मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत पर स्थिर, रिकवरी दर 78.28 प्रतिशत
, मंगलवार, 15 सितम्बर 2020 (16:28 IST)
नई दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण के कारण 1,054 लोगों की मौत होने के बीच राष्ट्रीय औसत कोरोना मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत पर स्थिर है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 14 सितंबर को देशभर में 1,054 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई जिससे अब तक इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 80 हजार के पार 80,776 हो गई है।
मंत्रालय द्वारा आज मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पंजाब में कोरोना मृत्यु दर 3.0 प्रतिशत है। इसके अलावा गुजरात में मृत्यु दर 2.8 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 2.8 प्रतिशत, दिल्ली में 2.2 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 2.0 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 1.9 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 1.6 प्रतिशत, तमिलनाडु में 1.7 प्रतिशत, कर्नाटक में 1.6 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश में 1.4 प्रतिशत, राजस्थान में 1.2 प्रतिशत, हरियाणा में 1.0 प्रतिशत, झारखंड में 0.9 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश में 0.9 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 0.9 प्रतिशत, तेलंगाना में 0.6 प्रतिशत, बिहार में 0.5 प्रतिशत, ओडिशा में 0.4 प्रतिशत, केरल में 0.4 प्रतिशत और असम में 0.3 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौतें : महाराष्ट्र में 15 सितंबर को सर्वाधिक 363 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। इसके अलावा कर्नाटक में 119, पंजाब में 68, उत्तरप्रदेश में 62, आंध्रप्रदेश में 60, पश्चिम बंगाल में 58, तमिलनाडु में 53, मध्यप्रदेश में 29, दिल्ली में 26 और हरियाणा में 25 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। 
दादर-नगर हवेली एवं दमन-दीव, मणिपुर और नगालैंड में पिछले 24 घंटे के दौरान 1 भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई।
 
मिजोरम में कोई मौत नहीं : देश में मात्र मिजोरम ही एक ऐसा राज्य है, जहां अब तक किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है। लक्षद्वीप में अब तक कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है। 
मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण अब तक दम तोड़ने वाले कुल व्यक्तियों में से करीब 69 प्रतिशत देश के 5 राज्यों महाराष्ट्र (37.01 प्रतिशत), तमिलनाडु (10.44 प्रतिशत), कर्नाटक (9.14 प्रतिशत), आंध्रप्रदेश (6.16 प्रतिशत) और दिल्ली (5.91 प्रतिशत) के हैं।
रिकवरी दर 78.28 प्रतिशत : देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 79,292 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने से राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर बढ़कर 78.28 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 79,292 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं जिससे अब तक कोरोना संक्रमण को मात देने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 38,59,299 हो गई है।
 
मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले कुल व्यक्तियों में से 59.42 प्रतिशत से अधिक व्यक्ति देश के 5 राज्यों- महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तरप्रदेश के हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 14 सितंबर को कोरोना संक्रमणमुक्त हुए व्यक्तियों में महाराष्ट्र के 15,789, आंध्रप्रदेश के 9,764, कर्नाटक के 8,865, तमिलनाडु के 5,799, उत्तरप्रदेश के 5,932, ओडिशा के 3,382, दिल्ली के 3,374, पश्चिम बंगाल के 3,084, बिहार के 2,210, हरियाणा के 2,125 तेलंगाना के 2,180 और असम के 1,921 व्यक्ति शामिल हैं।
 
बिहार में रिकवरी दर 91 प्रतिशत : सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रिकवरी दर के मामले में बिहार सबसे आगे है। बिहार में रिकवरी दर 91 प्रतिशत है। इसके अलावा तमिलनाडु में रिकवरी दर 89 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 87 प्रतिशत, दिल्ली में 85 प्रतिशत, राजस्थान में 83 प्रतिशत, गुजरात में 83 प्रतिशत और आंध्रप्रदेश में 83 प्रतिशत है।
 
इनके अलावा तेलंगाना में रिकवरी दर 80 प्रतिशत, हरियाणा में रिकवरी दर 78 प्रतिशत, ओडिशा में 79 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश में 77 प्रतिशत, कर्नाटक में 77 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 75 प्रतिशत, झारखंड में 77 प्रतिशत, केरल में 72 प्रतिशत, पंजाब में 72 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 70 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 66 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 49 प्रतिशत है।
 
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 83,809 मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 49,30,236 हो गई है, हालांकि 14 सितंबर को 79,292 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 1,054 मरीजों की मौत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 3,463 की तेजी आई है। देशभर में इस समय कोरोना संक्रमण के 9,90,061 सक्रिय मामले हैं। मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों में से 60.35 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश और तमिलनाडु के हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चंपत राय के बयान पर बवाल, नरेन्द्र गिरि ने VHP नेता को बताया अहंकारी