Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर: अमेरिका के 20 प्रांतों में कोरोना का नया स्ट्रेन

हमें फॉलो करें बड़ी खबर: अमेरिका के 20 प्रांतों में कोरोना का नया स्ट्रेन
, शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (07:42 IST)
वाशिंगटन। ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस (कोविड-19) का नया स्ट्रेन अमेरिका के 20 या उससे ज्यादा राज्यों में मौजूद है। यह कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रीय एलर्जी एवं संक्रामक रोग संस्थान के निदेशक एंथोनी फौसी का।
 
उन्होंने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि कोरोना का ब्रिटेन वाला वैरिएंट अमेरिका के 20 से ज्यादा राज्यों में है। 
 
अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से चार लाख लोग मारे जा चुके हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में अब मास्क पहनना जरूरी हो गया है। साथ ही विदेश से आने वाले यात्रियों को अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले अवश्य ही कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी और पहुंचने पर कुछ दिन पृथक रखा जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन ने गत दिसंबर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कोविड-19 के नये वैरिएंट के बारे में सूचित किया था, जो पुराने वैरिएंट से 70 प्रतिशत तेजी से फैलता है। कोरोना के नए स्ट्रेन के मद्देनजर कई देशों ने सीमाएं बंद कर दी तथा ब्रिटेन की यात्रा को निलंबित कर दी, जिसके कारण यह अधिक नहीं फैल सका। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक के शिवमोगा में विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, 8 की मौत