Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Serum ने कहा- भरोसा रखें, कोविशील्ड वैक्सीन के प्रोडक्शन पर नहीं होगा असर

हमें फॉलो करें Serum ने कहा- भरोसा रखें, कोविशील्ड वैक्सीन के प्रोडक्शन पर नहीं होगा असर
, गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (17:46 IST)
पुणे स्थित में सीरम इंस्टीट्‍यूट में आग लगने की घटना के बाद लोगों को इस बात की चिंता है कि कहीं कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Coronavirus Vaccine Covishield) के प्रोडक्शन पर तो इसका असर नहीं होगा। हालांकि सीरम की ओर से कहा गया है कि इससे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।
webdunia
सीरम इंस्टीट्‍यूट के प्रमुख अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि मैं सरकार और अन्य सभी लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अलग इमारतों में काम के चलते कोविशील्ड के प्रोडक्शन पर कोई असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इंस्टीट्‍यूट इस तरह की आकस्मिक घटनाओं से निपटने में सक्षम है। उन्होंने पुणे पुलिस और अग्निशमन विभाग को भी धन्यवाद दिया।
 
पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में गुरुवार दोपहर आग लगने से अफरातफरी मच गई है। खबरों के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट की इमारत में आग लगी है।
ALSO READ: पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग, यहां बन रही है कोरोना वैक्सीन
बीसीजी टीका बनाने वाली इमारत में आग लगी है। सीरम इंस्टीट्‍यूट के इस हिस्से में नया प्लांट है। पुणे के सीरम इंस्टीट्‍यूटके इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगी है। आग बुझाने का काम जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम में 1 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा जमीन का 'पट्टा', प्रधानमंत्री मोदी करेंगे अभियान की शुरुआत