Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली : Corona मरीजों ने रोजाना एंबुलेंस के लिए किए 2500 कॉल

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली : Corona मरीजों ने रोजाना एंबुलेंस के लिए किए 2500 कॉल
, गुरुवार, 22 अप्रैल 2021 (23:14 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में गत एक हफ्ते के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों ने एंबुलेंस के लिए रोजाना करीब 2500 कॉल किए। दिल्ली सरकार द्वारा संकलित इन आंकड़ों से राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की गंभीरता रेखांकित होती है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, गत एक हफ्ते में कुल 17,924 कॉल एंबुलेंस के लिए किए गए जिनमें निजी एंबुलेंस के लिए मरीजों द्वारा किए गए कॉल शामिल नहीं हैं। आंकड़ों के मुताबिक गत एक हफ्ते से रोजाना कम से कम 2,560 कॉल एंबुलेंस के लिए आ रहे हैं और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है।

इससे स्पष्ट हो जाता है कि अप्रैल महीने के पहले हफ्ते से एंबुलेंस के लिए रोजाना होने वाले कॉल की संख्या बढ़ रही है। पहले हफ्ते में एंबुलेंस के लिए आने वाली कॉल की संख्या 1,200 से 1,900 के बीच थी।
ALSO READ: खुशखबर, हर तरह के Coronavirus पर असरदार साबित हो सकता है नया टीका! सिर्फ 75 रुपए रहेगी एक डोज की कीमत
आंकड़ों के मुताबिक, 15 और 16 अप्रैल को 2279-2279 कॉल आए। यह संख्या 20 अप्रैल को बढ़कर 2,816 तक पहुंच गई जो हफ्ते में किसी दिन आए कॉल की सबसे अधिक संख्या है। 21 अप्रैल को भी 2,618 कॉल एंबुलेंस के लिए आए।

इस अवधि में राष्ट्रीय राजधानी में 1,347 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। दिल्ली में 20 अप्रैल को 277 लोगों की मौत दर्ज की गई जबकि 19, 18,17,16 और 15 अप्रैल को क्रमश: 240,161,167,141 और 112 लोगों की जान गई।
ALSO READ: आखिर चीन कैसे बचा Coronavirus की दूसरी लहर से?
दिल्ली में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली के नगर निकाय ने वास्तविक समय में निगरानी प्रणाली स्थापित की है और श्‍मशान भूमि और कब्रिस्तान के लिए केंद्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।
ALSO READ: Coronavirus वैक्सीनेशन के लिए बहुत ही आसान है रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी प्रक्रिया...
दिल्ली में बुधवार को भी संक्रमण के 24,638 नए मामले आए, जबकि 249 मरीजों की मौत दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 31.28 प्रतिशत हो गई है, जिसका अभिप्राय है कि जांच कराने वाला हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

NCPCR ने राज्यों से मांगा बाल गृहों में बच्चों के Corona से संक्रमित होने का आंकड़ा