Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में Corona पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1500 के पार, 28 नए मरीज सामने आए, 4 नई मौतें

हमें फॉलो करें इंदौर में Corona पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1500 के पार, 28 नए मरीज सामने आए, 4 नई मौतें

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 1 मई 2020 (01:22 IST)
इंदौर। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इंदौर में आंकड़ा 1500 के पार चला गया है। गुरुवार को 4 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 72 पर पहुंच गई है। आज कुल 284 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई, जिसमें से 257 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव और 28 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विभिन्न अस्पतालों से कोविड 19 का सफलतापूर्वक इलाज करने के बाद 26 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि बुधवार को जहां केवल 19 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वहीं गुरुवार को 28 नए कोरोना मरीज मिले। हालांकि 257 ऐसे भी मरीज थे, जिनमें कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं। 28 नए मरीजों के मिलने के साथ ही इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1513 हो गई है।
 
डॉ. जड़िया के अनुसार इंदौर जिले में कुल 1264 कोरोना मरीज उपचाररत हैं। उन्होंने कहा कि अभी हमें कुल 7926 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। गुरुवार को 4 नई मौतों के बाद अब तक मरने वालों की कुल संख्या 72 हो गई है।
webdunia
दूसरी तरफ मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज करने का सिलसिला भी जारी है। गुरुवार को इंदौर में 26 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज कर आज उन्हें डिस्चार्ज किया गया। इंडेक्स अस्पताल से 13, मनोरमा राजे टीबी अस्पताल से 8 और अरबिंदो अस्पताल से 5 मरीजों को उपचार के बाद घर रवाना किया गया।
 
डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की सूची : इंडेक्स अस्पताल से शाहरूख, लुकमान नागौरी, निलोफर मिर्जा, अजय अधिकारी, सौरव, शांतनु, विश्वजीत पटवा, अब्दुल रहीम, सुजान समानता, प्रवीर मण्डल, राकेश डोलाई, अक्षत नाईक, जयमाला नाईक को, मनोरमा राजे टीबी अस्पताल से ‍अब्दुल रशीद, अब्दुल रईस, लवप्रकाश गुप्ता, अनिता, मरजीना, रुखसाना, राहत बी, मुबत्सरा को और अरबिंदो से रजिया बी, अली, नबीशा, रवीन्द्रसिंह होरा, तलजील को डिस्चार्ज किया गया।
 
अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों ने अस्पताल में डॉक्टर्स, नर्सेस और मेडिकल स्टाफ का शुक्रिया अदा करने के साथ ही शासन की ओर से उनका नि:शुल्क इलाज करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहना का आभार माना।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने ऋषि कपूर के निधन पर जताया दु:ख, बताया बॉलीवुड का रुमानी हीरो