Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में जनवरी तक Corona की 4 करोड़ वैक्सीन होगी तैयार, प्राधिकरण से अनुमति का इंतजार

हमें फॉलो करें अमेरिका में जनवरी तक Corona की 4 करोड़ वैक्सीन होगी तैयार, प्राधिकरण से अनुमति का इंतजार
, गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (10:01 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि खाद्य और औषधि प्रशासन प्राधिकरण से अनुमति मिलने के बाद देश में अगले वर्ष जनवरी की शुरुआत तक बाजार में पहुंचने के लिए 4 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक तैयार होगी।
ALSO READ: गरीब देशों को मिल पाएगी कोरोना वैक्सीन?
स्वास्थ्य मंत्री अलेक्स अजर ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि हमें उम्मीद है कि दिसंबर के अंत तक हमारे पास कोरोनावायरस की 4 करोड़ से अधिक वैक्सीन बाजार में वितरण करने के लिए तैयार होगी और इसके लिए हम खाद्य और औषधि प्रशासन प्राधिकरण से अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के आते ही यह टीका 2 करोड़ अमेरिकी नागरिकों को लगाया जाएगा और जरूरतमंद लोगों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। 
 
ऐसा माना जा रहा है कि इस कोरोना वैक्सीन की खरीद फाइजर और सह-सहयोगी बीओ-एनटेक या मॉडर्ना से की जाएगी। ट्रंप प्रशासन के ऑपरेशन स्पीड के मुख्य सलाहकार डॉ. मोन्सेप सलोई ने इस संबंध में कहा कि निकट भविष्य में आपातकालीन स्वीकृति के लिए कोरोना के 2 अलग-अलग टीके तैयार किए जाएंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सावधान, देश में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, SMS का रखें ध्यान