Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हेटेरो लैब ने भारत में कोरोना की जेनेरिक दवा फेविपिराविर बाजार में उतारी

हमें फॉलो करें हेटेरो लैब ने भारत में कोरोना की जेनेरिक दवा फेविपिराविर बाजार में उतारी
, बुधवार, 29 जुलाई 2020 (14:50 IST)
हैदराबाद। हेटेरो समूह का हिस्सा हेटेरो लैब्स ने बुधवार को कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली फेविपिराविर जेनेरिक दवा पेश की है। इसे 'फेविविर' ब्रांड नाम के तहत बाजार में उतारा गया है। शहर स्थित इस दवा कंपनी की जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि हेटेरो को भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) से फेविपिराविर के विनिर्माण और विपणन की मंजूरी मिल गई है।
हेटेरो की कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 'कोविफोर (रेम्डेसिविर)' के बाद फेविविर दूसरी दवा है जिसे कंपनी ने तैयार किया है। यह वायरलरोधी दवा है जिसके चिकित्सकीय परिणाम सकारात्मक रहे हैं। हेटेरो की इस जेनेरिक दवा फेविविर की 1 गोली का दाम 59 रुपए है और हेटेरो हेल्थकेयर लिमिटेड इसका वितरण और विपणन कर रही है।
 
कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह दवा 29 जुलाई से देश की सभी खुदरा दवा दुकानों और अस्पतालों के दवा केंद्रों पर उपलब्ध होगी। दवा की बिक्री केवल डॉक्टर की पर्ची के आधार पर होगी। इस दवा का उत्पादन कंपनी की विश्वस्तरीय फॉर्मूलेशन सुविधा वाली फैक्टरी में किया जा रहा है जिसे विभिन्न देशों के साथ ही अमेरिका की यूएसएफडीए और यूरोपीय संघ के संबंधित दवा प्राधिकरणों की अनुमति प्राप्त है। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Data Story : हर 2 दिन में सामने आ रहे हैं 1 लाख नए कोरोना केस, 2.23% मरीजों की मौत