Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर, यूपी के बस्ती में गर्भवती महिलाओं का कोरोना टेस्ट

हमें फॉलो करें बड़ी खबर, यूपी के बस्ती में गर्भवती महिलाओं का कोरोना टेस्ट
, मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (11:07 IST)
बस्ती। उत्तरप्रदेश के बस्ती में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) के तहत गर्भवती महिलाओं की पैथॉलोजी जांच के साथ अब उनकी कोरोना की एंटीजन जांच तथा उनके साथ आए अभिभावको की भी जांच कराई जाएगी। अगर कोई गर्भवती पॉजिटिव निकलती है तो उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रो ने मगंलवार को कहा कि गर्भवती महिलाओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे। हर माह की 9 तारीख को जिला महिला अस्पताल सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों पर पीएमएसएमए कार्यक्रम का आयोजन होता है।
 
इस दिन एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिलाओं का परीक्षण कर उनकी विभिन्न पैथॉलोजी जांच कराई जाती है। जांच में जो महिला एचआरपी (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) की पाई जाती हैं उनकी अलग से सूची तैयार कर सुरक्षित प्रसव कराया जाता है। सूत्रों ने यह भी बताया कि गर्भवती व उनके साथ आने वाले सभी लोगों की अनिवार्य रूप से एंटीजन जांच कराई जाएगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना वायरस Live Update : देश में कोरोनावायरस के 55,342 नए मामले