Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन आज से, 60+ वाले सभी बुजुर्गों को भी लगेगी प्रीकॉशन डोज, जानिए हर सवाल का जवाब

हमें फॉलो करें 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन आज से, 60+ वाले सभी बुजुर्गों को भी लगेगी प्रीकॉशन डोज, जानिए हर सवाल का जवाब
, बुधवार, 16 मार्च 2022 (08:06 IST)
नई दिल्ली। देश भर में कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग जारी है। कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज एक महत्वपूर्ण चरण की शुरुआत होने जा रही है। इसमें 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस चरण में 2008 से 2010 में जन्मे बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी। इस आयुवर्ग में वैक्सीनेशन के लिए पात्र बच्चों की आबादी करीब 7.11 करोड़ है। सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है। 
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस बारे में सोमवार को ही घोषणा कर दी थी। साथ ही देश में अब 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को सतर्कता डोज लगाई जाएगी। पहले इस आयुवर्ग के गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों को यह डोज लगाई जा रही थी। 
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया था, 'बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि 16 मार्च से 12 से 13 और 13 से 14 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों का कोरोना रोधी टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोग अब सतर्कता डोज ले सकेंगे। मेरा बच्चों के स्वजन तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से आग्रह है कि वे वैक्सीन जरूर लगवाएं।'
 
कौन से बच्‍चों को लगेगा टीका? : केंद्र सरकार के मुताबिक टीके के लिए 12 साल की उम्र पूरी होनी चाहिए।
बुधवार को टीका लगवाना है, तो जन्मतिथि 16 मार्च 2010 के बाद की न हो।
 
ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन : बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 16 मार्च सुबह 9 बजे से होगी। 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल cowin gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। नंबर डालने के बाद फोन पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा। वैक्सीनेशन के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। अभी तक 15 साल या उससे ऊपर की उम्र वालों का 95.5 फीसदी टीकाकरण हो चुका है। ऑनसाइट पर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि बुधवार सुबह 9 बजे से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर अपना टाइम स्लॉट बुक कराया जा सकता है, लेकिन पेरेंट्स सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर उम्र से जुड़े दस्तावेज दिखाकर बच्चे को वैक्सीन लगवा सकते हैं।
webdunia
कौनसा टीका लगेगा : सरकार ने स्पष्ट किया कि इस आयु वर्ग के बच्चों को सिर्फ कोर्बेवैक्स टीका लगाया जाएगा। वैज्ञानिकों के साथ गंभीर विचार-विमर्श के बाद केंद्र की ओर से 12-13 वर्ष और 13-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत का फैसला लिया गया है। इन बच्चों को दी जाने वाली 'कार्बेवैक्स वैक्सीन' भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (आरबीडी) प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है। यह कोरोना संक्रमण से मुकाबला करने में सक्षम है। 28 दिनों के अंतराल में 12-14 साल के बच्चों को कार्बेवैक्स वैक्सीन के दो डोज दिए जाएंगे। बायोलाजिकल ई लिमिटेड ने केंद्र को कार्बेवैक्स की पांच करोड़ डोज की आपूर्ति की है। इस पूरी सप्लाई को देश के विभिन्न राज्यों में वितरित कर दिया गया है।
 
प्रीकॉशन डोज : 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग आज से प्रीकॉशन डोज़ लेने के पात्र हैं, क्योंकि इस आयु वर्ग के लिए मॉरबिडिटी की शर्त हटा दी गई है। प्रीकॉशन डोज़ को दूसरे टीकाकरण की तारीख के 9 महीने (36 सप्ताह) के बाद दिया जाना है। इस संबंध में विस्तृत निर्देश और परिचालन दिशा-निर्देश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेज दिए गए हैं।
मप्र में 22 मार्च के बाद : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) मध्यप्रदेश के संचालक टीकाकरण डॉ. संतोष शुक्ला ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के किशोरों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण 22 मार्च के बाद शुरू होगा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को 16 मार्च से कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) लगाई जाएगी। शुक्ला ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का कोविड-19 रोधी टीकाकरण कोविन पोर्टल में आवश्यक संशोधन के बाद शुरू किया जाएगा।
webdunia
180.58 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई : देश में मंगलवार तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 180.58 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को शाम सात बजे तक टीके की 16,54,073 खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि अब तक चिह्नित वर्ग के लाभार्थियों को टीके की 2,14,59,117 एहतियाती खुराक दी जा चुकी है। उसने कहा कि देश में अब तक टीके की कुल 180.58 करोड़ से अधिक (1,80,58,30,502) खुराक दी जा चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP सहित 4 राज्यों में सरकार के गठन पर मंथन के लिए PM मोदी के आवास पर देर रात हुई बैठक, उत्तराखंड के CM पर सस्पेंस बरकरार