Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका में भी लगेगी अब 5 से 11 साल के बच्चों को फाइजर की कोरोना वैक्सीन

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिका में भी लगेगी अब 5 से 11 साल के बच्चों को फाइजर की कोरोना वैक्सीन
, शनिवार, 30 अक्टूबर 2021 (10:55 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में भी अब 5 से 11 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके अंतर्गत फाइजर की खुराक दी जाएगी और इसके लिए अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) ने शुक्रवार को मंजूरी भी दे दी। इसके साथ ही अमेरिका में बच्चों को लगने वाली पहली वैक्सीन फाइजर ही बन गई है।
 
अमेरिका को बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए टीकाकरण के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है। अब यहां के 5 से 11 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन 'फाइजर' की खुराक दी जाएगी और इसके लिए अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन ने शुक्रवार को मंजूरी भी दे दी।
 
वहीं अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन को अभी भी इस बारे में  बैठक करेगी। इस बैठक में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि आखिर किस तरह से वैक्सीन की खुराक लगाई जानी चाहिए। पैनल की बैठक वर्तमान में 2 और 3 नवंबर को बुलाने के लिए निर्धारित है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख के बेटे आर्यन खान की रिहाई की प्रक्रिया पूरी, कुछ ही देर में होंगे जेल से रिहा