Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश में 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन,ऑक्सीजन पर भी राहत वाली खबर

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश में 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन,ऑक्सीजन पर भी राहत वाली खबर
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (15:54 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में 18 साल से उपर के उम्र वाले सभी लोगों को भी मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इस बात का निर्णय आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की आपात बैठक में किया गया। कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि एक मई से शुरु होने वाले टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन अभी आएगी लेकिन मध्यप्रदेश में 18 साल से उपर की उम्र वालों को भी निशुल्क टीका लगाया जाएगा। इसके साथ मुख्यमंत्री ने टीकाकरण की गति को और तेज करने पर जोर दिया।
 
कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की व्यवस्था बनाने में सरकार लगातार कोशिश कर रही है। अब बीना रिफायनरी ने भी ऑक्सीजन देने का निर्णय लिया है, ऑक्सीजन का परिवहन न करना पड़े इसलिए रिफायनरी प्लांट के पास ही 1000 बिस्तर का अस्पताल बनाना शुरू कर दिया गया है।वहीं  खंडवा,शिवपुरी,उज्जैन और सिवनी जिलों में भी ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए है। 

मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कहा कि यदि कोरोना को हराना है तो संक्रमण की चेन तोड़ना होगा और संक्रमण की चेन तभी टूटगी जब लोग अपने घरों में ही रहेंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग अपने गांव, कॉलोनी और मोहल्लों में कोरोना कर्फ्यू लगा दें घर पर ही रहेंगे। कोरोना के खिलाफ एक ऐसा युद्ध है जिसे बाहर निकल कर नहीं घर पर रहकर ही जीता जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में मजदूर भाइयों और बहनों को काम देने की पूरी व्यवस्था की गई है। उनको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आज मनरेगा में 21 लाख के आस पास मजदूर नियोजित है। उनकी हर संभव सहायता की जाएगी 3 महीने का उन्हें निशुल्क राशन दिया जा रहा है। उन्हें मध्यप्रदेश से बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है,लेकिन यदि मध्यप्रदेश में मजदूर भाई बहन आएंगे तो उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा। सारा इंतजाम देने का हम प्रयास करेंगे ताकि संकट के समय कोई दिक्कत और परेशानी ना हो।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Oppo ने लांच किया भारत में अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन A74 5G, जानिए कीमत और फीचर्स