Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona virus: जब नेताओं ने मंच पर कहा, सब ठीक है आप भी ऐसे खाओ चिकन!

हमें फॉलो करें Corona virus: जब नेताओं ने मंच पर कहा, सब ठीक है आप भी ऐसे खाओ चिकन!
, शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (18:57 IST)
भारत में अब तक कोरोना वायरस आया तो नहीं है, लेकिन इसे लेकर डर और अफवाह जरूर आ गई है। यही कारण है कि अब नेताओं को ऐसी अफवाहों से लोगों को दूर रखने के लिए आगे आना पड रहा है। दिलचस्‍प बात है कि लोगों को कोरोना को लेकर हुई गलतफहमियों और अफवाहों से दूर रखने के लिए नेता अजीब तरीके अपना रहे हैं।

दरअसल, कोरोना वायरस का शक दूर करने के लिए तेलंगाना सरकार के मंत्री हजारों लोगों के सामने मंच पर चिकन खा रहे हैं। यानी सार्वजनिक कार्यक्रम में नेता चिकन खा रहे हैं। इस काम के लिए एक साथ सार्वजनिक मंच पर आए मंत्रियों में केटी रामाराव, एटेला राजेंद्र, तालासानी श्रीनिवास यादव शामिल थे। जिन्‍होंने लोगों के सामने चिकन खाया।

हैदराबाद के टैंकबंड इलाके में शुक्रवार को चिकन ब्रायलर कंपनी ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था। कंपनी की तरफ से मंत्रियों को भी न्यौता भेजा गया। उसके निमंत्रण पर पहुंचे मंत्रियों ने एक साथ चिकन की बोटियां तोड़ीं। उनका लोगों के सामने चिकन खाने का मकसद जागरुकता फैलाना था। यानी सबकुछ ठीक है, आप भी हमारी तरह कोरोना वायरस के डर के बगैर चिकन खा सकते हैं।

चीन में पसरा कोरोना वायरस दुनिया के लिए चिंता का कारण बन गया है। डब्‍ल्‍एचओ इसके प्रकोप को देखते हुए हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर चुका है। इसके बाद ज्यादातर देश खतरनाक वायरस से निपटने के उपायों पर खोज कर कर रहे हैं।

गौरतलब है कि इसके पहले गोरखपुर में भी इस तरह चिकन मेला लगाकर लोगों को अफवाह से दूर रहने की सलाह दी गई थी। हजारों लोगों ने चिकन मेले में पहुंचकर स्‍वादिस्टि चिकन का लुत्‍फ उठाया। इस मेला का आयोजन पोल्‍ट्री फॉर्म एसोसिएशन की ओर से किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेवानिवृत्त हुए अमूल्य पटनायक, एसएन श्रीवास्तव ने संभाली दिल्ली पुलिस कमिश्नर की कमान