Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona virus : स्पेन में मृतकों की संख्या में आई कमी, कुछ क्षेत्रों में कामकाज शुरू

हमें फॉलो करें Corona virus : स्पेन में मृतकों की संख्या में आई कमी, कुछ क्षेत्रों में कामकाज शुरू
, सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (22:55 IST)
मैड्रिड। स्पेन में कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण रोजाना हो रही मौतों में कमी आई है और सोमवार को यह संख्या 517 रही जो पिछले तीन हफ्तों में न्यूनतम है। वहीं निर्माण एवं विनिर्माण क्षेत्रो में कामगार फिर से काम पर लौटने लगे हैं।

स्पेन इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। स्पेन में इस महामारी के कारण लगभग 17,489 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,69,496 हो गई है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी के 3,477 नए मामले सामने आए हैं जो 20 मार्च के बाद से किसी एक दिन का सबसे कम आंकड़ा है। इस बीच स्पेन ने अपनी अर्थव्यवस्था के कुछ हिस्सों को खोलना शुरू कर दिया है और कुछ क्षेत्रों में कामगार फिर से काम पर लौटने लगे हैं।
webdunia

स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि वे लागू लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें ताकि इस खतरनाक वायरस के प्रसार पर काबू लग सके।

सोमवार को प्रतिबंधों में कुछ ढील दी गई है ताकि लोग काम पर लौट सकें। रेलवे स्टेशनों पर रेडक्रॉस के स्वयंसेवक और पुलिसकर्मी लोगों के बीच मास्क वितरित कर रहे थे। ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Updates : महाराष्ट्र में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत