Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, 7 दिन में मिले 16 हजार से ज्यादा नए मरीज

हमें फॉलो करें कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, 7 दिन में मिले 16 हजार से ज्यादा नए मरीज
, शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (12:03 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या में वृद्धि भी अब डराने लगी है। पिछले एक हफ्ते में भारत में 16,524 नए मरीज मिल चुके हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16,354 हो गई। 
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,994 नए मामले सामने आए। इससे पहले 31 मार्च को 3,095, 30 मार्च को 3,016, 29 मार्च को 2,151, 28 मार्च को 1,573, 27 मार्च को 1805 और 26 मार्च को 1890 नए कोरोना मरीज मिले थे।
 
देश में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 18 हजार 781 पर पहुंच गई। इनमें से 4 करोड़ 41 लाख 71 हजार 551 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। महामारी की वजह से कुल 5 लाख 30 हजार 876 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब में दो-दो मरीजों की, जबकि गुजरात में एक मरीज की मौत हुई। इसके अलावा, केरल द्वारा कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में दो और मामले जोड़े गए हैं।
 
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। संक्रमण की दैनिक दर 2.09 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.03 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
 
अस्पतालों में मास्क जरूरी : दिल्ली, महाराष्‍ट्र, केरल, तमिलनाडु में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारें अलर्ट पर है। महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु में अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही मरीजों और उनके परिजनों के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत को 15 मूर्तियां लौटाएगा अमेरिका का प्रतिष्ठित संग्रहालय