Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CoronaVirus India Update: कोरोना से 52 लाख से ज्यादा संक्रमित, 84,372 की मौत

हमें फॉलो करें CoronaVirus India Update: कोरोना से 52 लाख से ज्यादा संक्रमित, 84,372 की मौत
, शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (14:13 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों में हो रही लगातार वृद्धि से संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 52 लाख के पार हो गई जबकि इस महामारी से अब तक 41,12,552 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 1,132 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 84 हजार के पार पहुंच गई।
 
पिछले 24 घंटे के दौरान 96,424 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 52,14,678 पहुंच गई है। इस दौरान 87,472 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 41,12,552 हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 10,17,754 हो गई है।
 
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रही लगातार बढ़ोतरी से चिंतित केंद्र सरकार ने राज्यों से इस पर नियंत्रण के लिए टेस्ट की संख्या बढ़ाने जैसे कदम उठाने के लिए कहा है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 10,17,754 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 19.52 प्रतिशत है।
webdunia
भारत में कोविड-19 के मामले 21 दिन में 10 से 20 लाख के पार पहुंचे थे। इसके बाद 16 दिन में में 20 से 30 लाख और 13 दिन में 30 से 40 लाख के आंकड़े को पार किया था। वहीं, 40 लाख से 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में 18 सितम्बर तक कोविड-19 के कुल 6,15,72,343 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 10,06,615 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत कोविड-19 से संक्रमित