Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत कोविड-19 से संक्रमित

हमें फॉलो करें कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत कोविड-19 से संक्रमित
, शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (14:03 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 96,424 नए मरीज सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 52 लाख के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार तक 41,12,551 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...
 
 

02:01 PM, 18th Sep
-महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने शुक्रवार को कहा कि वे कोविड-19 से संक्रमित हैं। वह इससे संक्रमित होने वाले राज्य मंत्रिमंडल के नौवें मंत्री हैं।
-दुबई नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने पिछले कुछ हफ्तों में कथिततौर पर कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि के प्रमाणपत्र प्राप्त यात्रियों को लाने को लेकर एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों पर 2 अक्टूबर तक रोक लगा दी है।
-गौतमबुद्ध नगर में एक अपर पुलिस उपायुक्त तथा तीन थानाध्यक्ष कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें मिला कर संक्रमण की चपेट में आए पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 217 हो गई है।
-पुडुचेरी में कोविड-19 के 490 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 21,913 हो गए। वहीं छह और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 437 हो गई।

12:46 PM, 18th Sep
-ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,180 नए मामले सामने आए जिससे शुक्रवार को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,71,341 हो गई। वहीं, संक्रमण से 13 और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 682 हो गई।
-मिजारेम में कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,534 हो गए। नए मामलों में 24 सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं।
-पाकिस्तान में कोरोनावायरस के 752 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,04,386 हो गई। 
-न्यूजीलैंड में गत पांच हफ्तों में पहली बार कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है जिससे उम्मीद जगी है कि ऑकलैंड में पिछले महीने शुरू हुई महामारी थम रही है।

11:10 AM, 18th Sep
-अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 159 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 6,851 हो गए।
-उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक अस्पताल से कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला के गहने चोरी हो गए।
-तेलंगाना में कोविड-9 के 2,043 मरीज सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.67 लाख हो गई है। वहीं, इस अवधि में राज्य में और 11 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है।

10:08 AM, 18th Sep
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,424 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 52,14,677 हो गए। वहीं 1,174 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 84,372 हो गई।
-मॉस्को में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण क्रेमलिन कप टेनिस टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है।

09:14 AM, 18th Sep
-कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य अशोक गस्ती का गुरुवार रात निधन हो गया। वह 55 वर्ष के थे।

09:10 AM, 18th Sep
CoronaVirus India Update: कोरोनावायरस के 97,894 नए मामले, अब तक 51 लाख से ज्यादा संक्रमित

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजनाथ के बयान के बाद बौखलाए चीन ने उगला 15 जून का सच...